जमीन बंटवारे को लेकर एक बेटे ने अपनी मां और बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया।


 

अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर एक बेटे ने अपनी मां और बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। घटना वहाबगंज कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे स्थित एक मकान में हुई। घर के बंटवारे को लेकर पहले सास और छोटी बहू में कहासुनी हुई।
इसके बाद छोटा बेटा अपनी मां को मारने लगा। बड़ा बेटा मनोज कुमार जब मां को बचाने आया, तो छोटे भाई ने घर में रखी तलवार निकालकर दोनों पर कई वार कर दिए। हमले में मां प्रेमा देवी और बड़े भाई मनोज लहूलुहान होकर बेहोश हो गए।हमलावर ने खुद 112 पर पुलिस को सूचना दी और फिर मौके से फरार हो गया। घायलों को पहले सीएचसी फुरसतगंज ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। मनोज की पत्नी ने बताया कि उनके पति मंडी समिति जायस बहादुरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। देवर पास के वेस्टर्न यूनियन बैंक में काम करता है। एक महीने पहले प्रेमा देवी ने अपने मकान का वसीयतनामा दोनों बेटों के नाम कर दिया था। इसके बावजूद छोटा बेटा मां से लड़ता रहता था। कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।