अब तक न्यूज़ टीवी चैनल से सूरज सिंह की रिपोर्ट


अब तक न्यूज़ टीवी चैनल से सूरज सिंह की रिपोर्ट

नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

फतेहपुर जिले के थाना थरियांव क्षेत्र के नौबस्ता मंडा साराय में स्थित आयुष मेडिकल स्टोर में हर महीने की 18 तारीख को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस महीने भी सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, चित्रकूट के डॉक्टरों द्वारा शिविर में मरीजों की आंखों की जांच की गई। सैकड़ों मरीजों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आंखों की जांच करवाई।

इस अवसर पर श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के मैनेजर श्री पवन कुमार यादव और डॉ. मेवाराम दिव्य ज्ञान इंटर कॉलेज के मैनेजर श्री शिवभूषण लोधी विशेष रूप से मौजूद रहे। आयुष मेडिकल स्टोर के मैनेजर डॉ. रावेन्द्र कुमार लोधी तथा उनके सहयोगियों ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों में श्री रामविलास पाल बाबू जी, अशरफ खान, सुशील राजपूत, सूरज राजवंशी, कमल सिंह लोधी, गुलाब पाल, भोला पाल, विनय कुमार मौर्य, अजय कुमार लोधी, राजू मौर्य, लव कुमार तिवारी, रामचंद्र यादव, राकेश कुमार यादव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

इस प्रकार के शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आंखों की देखभाल और सही उपचार का लाभ मिलता है। शिविर में आए मरीजों ने डॉक्टरों और आयोजकों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की इच्छा जताई।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।