किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिद्धार्थ 152 विधानसभा सिधौली पंचायती रविदास जयंती में पहुंचकर


धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती - सिद्धार्थ सिधौली सीतापुर डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिद्धार्थ 152 विधानसभा सिधौली पंचायती रविदास जयंती में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई संत शिरोमणि रविदास को नमन करते हुए किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक संत रविदास जी का नाम रहेगा संत रविदास जी ने सदैव छुआछूत अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर छुआछूत के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे जिस समय चरम सीमा पर छुआछूत थी उसे समय संत शिरोमणि रविदास जी ने पाखंड का विरोध करते हुए कहा- कोई न ऊंचा कोई नीचा, सब है एक समान ! पाखंडी ने बना दिया है, हमको नीचा तुमको ऊंचा !! संत प्रभु रविदास ने उच्च नीच के साथ जाति-पाति पर गहरा प्रहार किया था कहा था कहा था जाति जाति में जाति है जस केलन में पात,रैदास ना मानुप जुड सके तब तक जाति ना जाति।। राजेश कुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने कहा संत गुरु रविदास जी को नमन करते हुए उनके पद चिन्हो पर चलने का प्रयास करना चाहिए, बहुजन समाज में जन्मे हुई महापुरुषों के बताये हुई रास्ते पर चलने के लिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ सदैव संघर्षरत है और आगामी 14 अप्रैल को सभी बहुजन समाज के लोग डा.बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस प्रकाश महोत्सव के रूप में मनाएंगे मै सभी से अपील करता हूं कि लोग अपने-अपने घरों में अम्बेडकर पार्क, बुद्ब विहार, में दीप बल्ब, मोमबत्ती,झालर, जलाकर प्रकाश महोत्सव मनाएं! इस अवसर पर वंशराज भारती अभय प्रताप सिंह त्यागी, कृष्ण कुमार गौतम ,विनीत कुमार गौतम, डॉक्टर जगजीवन बौद्ब,आदि लोगो ने अपने अपने विचार रखें!

 

 

 

जब तक है दरिया
 


 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।