एत्मादपुर के मुखवार विद्यालय में बच्चों को मिड-डे-मील में दी जाती है घटिया सामग्री


 आगरा। जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मुखवार में देश के उज्जवल भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के साथ खिलवाड़ की जाती है, क्योंकि एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आदेश है सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समय पर किताब, कॉपी, पेन, वस्त्र आदि के साथ पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। जबकि प्रधानाचार्य लाल फीताशाही में इतने मशगूल रहते हैं कि उन्हें विद्यार्थियों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है।

आपको बताते चलें विगत दिनों प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए एवं मिड डे मील में कंक्रीट युक्त चावल खिलाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था। वही ग्रामीणों की शिकायत पर अपना दल ( एस ) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ( चिकित्सा मंच के डॉ. महेश चौधरी ने विद्यालय का किया निरीक्षण किया, जिसमें सभी खामियां सही मिली। अटेंडेस रजिस्टर में छुट्टी होने से पहले कर दिए गए साइन भी मिले। वही ग्रामीणों का कहना है कि 250 रुपए लेकर सरकार द्वारा नि शुल्क वितरित होने वाली ड्रेस को देते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया सारे साक्ष्यों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेज दिया जाएगा और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।