थाना गोला पुलिस द्वारा,25,000/-रु० के इनामिया शातिर हत्याभियुक्त दिनेश पासी पुत्र सुरेन्द्र पासी को पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया


 जनपद  लखीमपुर खीरी दिनांक-09.02.2025

थाना गोला पुलिस द्वारा,25,000/-रु० के इनामिया शातिर हत्याभियुक्त दिनेश पासी पुत्र सुरेन्द्र पासी को पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया:-

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी गोला श्री गवेन्द्र पाल गौतम के कुशल मार्गदर्शन व प्र०नि० थाना गोला श्री चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक-09.02.2025 को थाना गोला पुलिस टीम द्वारा थाना गोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-61/25-धारा 310(3)/317(4)/238-बीएनएस तथा मु0अ0सं0-73/25-धारा 310(3)/317(4)/238-बीएनएस में वांछित एवं 25,000/-रुपये का इनामिया अभियुक्त दिनेश पासी पुत्र सुरेन्द्र पासी निवासी ग्राम पिपरिया झाऊ थाना भीरा जिला खीरी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोला अलीगंज रोड पर कैला देवी मन्दिर के पीछे से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु सीएचसी गोला लाया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा-315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस-315 बोर बरामद हुआ है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

अभियुक्त का विवरण:-
दिनेश पासी पुत्र सुरेन्द्र पासी निवासी ग्राम पिपरिया झाऊ थाना भीरा जिला खीरी उम्र करीब-30-वर्ष

बरामदगीः-
01-अदद अवैध तमंचा-315 बोर 
04-अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर 
01-अदद खोखा कारतूस-315 बोर
01-अदद आधार कार्ड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्र0नि0 श्री चन्द्रशेखर सिंह थाना गोला 
2.उ0नि0 श्री दिनेश कुमार पाठक थाना गोला 
3.उ0नि0 श्री राजन कुमार थाना गोला 
4.म0उ0नि0 सुश्री अपूर्वा शर्मा थाना गोला 
5.कां0गौरव कुमार थाना गोला 
6.कां0गौरव सिंह थाना गोला 
7.कां0अनुज सागर थाना गोला 
8.कां0शोभित कुमार थाना गोला 
9.कां0अमन कुमार थाना गोला 
10.कां0उर्वेश सिंह थाना गोला

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।