ऑटो चालकों की दबंगई से हर कोई वाकिफ है, ऑटो वाले जब चाहें, जहां चाहें, ऑटो खड़ा करके सवारियों को चढ़ा उतार सकतें है, साथ ही ओवरलोडिंग तो आमबात है।


अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा।  यमुना पार क्षेत्र में ऑटो चालकों की दबंगई से हर कोई वाकिफ है, ऑटो वाले जब चाहें, जहां चाहें, ऑटो खड़ा करके सवारियों को चढ़ा उतार सकतें है, साथ ही ओवरलोडिंग तो आमबात है।
इसी प्रकरण को दिखाने के लिए  रामबाग चौराहे पर एक नजर डाली जाए तो साफ देखने को मिलेगा घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर राहगीरों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। ऑटो चालक बीच चौराहे पर ही रास्ते में ऑटो खड़ा कर देते हैं और सवारियां बैठाने लगते हैं जिससे आने वाले वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी खड़ी हो जाती है। कहने का मतलब इतना है कि दबंग ऑटो चालकों की दबंगई इस प्रकार है कि उनके सामने पुलिस भी फेल नजर आती है, दुकानों के आगे ऑटो चालक ऑटो इस प्रकार खड़े कर देते हैं कि  दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी परेशान है लेकिन, ट्रैफिक पुलिस से लेकर चौराहे की पुलिस तक सुस्त दिखाई देती है इनके आगे फेल नजर आती है।
दिए गए चित्र में साफ दिखाई दे रहा होगा कि एक होमगार्ड ऑटो चालकों को चौराहे से भगा रहा है जो बीच सड़क पर ऑटो खड़े हैं, लेकिन ऑटो चालक मधुमक्खियां की तरह चौराहे पर  फेले हुए हैं और उनके आगे पुलिस फेल दिखाई दे रही है। पुलिस का कोई खौफ व डर नहीं है, जो भी इनका विरोध करें तो यह ऑटो चालक सभी इकट्ठे होकर विरोध करने वाले व्यक्ति पर हावी हो जाते हैं।
अब देखना होगा कि आखिरकार ऑटो चालकों की दबंगई कब तक चलेगी?

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।