पत्रकार संतराज यादव


प्रेस विज्ञप्ति – केआइपीएम, गीडा गोरखपुर 
दिनांक - 11 नवम्बर 2024


के.आई.पी.एम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के प्रांगड़ में उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के तीन दिवसीय (दिनांक 9  से 11 नवम्बर 2024 तक) 20वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र के अमृत काल में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मे बिजनेस मैनेजमेंट को समावेश करते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करना है।
उपरोक्त तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन दिनांक 11 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि श्री हरिओम शर्मा, अपर आयुक्त - नायिक अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि श्री जय मंगल राव, वित्त नियंत्रक डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, अतिथि प्रो अशोक मित्तल पूर्व कुलपति, डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं यूपीया अध्यक्ष , प्रो विनोद कुमार श्रीवास्तव, महासचिव, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड आर्थिक संघ (यूपीया) के कर कमलों द्वारा संस्थान के चेयरमैन श्री आर डी सिंह, सचिव श्रीमती रीता सिंह, प्रबन्धक महोदया श्रीमति सुनीता सिंह, प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक एच आर डॉ एस पी सिंह, निदेशक डॉ जयबीर प्रताप सिंह, निदेशक फार्मेसी डॉ जय नारायन मिश्रा, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ जाहिद रियाज खान की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गयाl
प्रो. मनमोहन कृष्ण - सम्मेलन अध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज, प्रो. अशोक मित्तल, पूर्व उपाध्यक्ष, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा और यूपीयूईए के अध्यक्ष। प्रो. एनएमपी वर्मा, उपाध्यक्ष, बीबीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, प्रो. अनामिका चौधरी, यूपीयूईए के संयुक्त सचिव, प्रो. रवि श्रीवास्तव, प्रोफेसर (सेवानिवृत्त), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, प्रो. पी. के. सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष, डॉ. आर.एम.एल.ए विश्वविद्यालय, अयोध्या, प्रो संदीप कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, प्रो. शक्ति कुमार, सीईएसपी जेएनयू, नई दिल्ली, प्रो. एस.पी. सिंह, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की, प्रो. रोली मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्रो. ए.के. गोयल, दीदीयू विश्वविद्यालय, गोरखपुर, यूपी, प्रो. आई.डी. गुप्ता, अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, अर्थशास्त्र विभाग, डी.एस.बी. कैम्पस, कुमाऊन विश्वविद्यालय, नैनीताल, प्रो. दिनेश कुमार, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रो. दलीप कुमार, एनसीईएआर, न्यू दिल्ली, प्रो. यशवीर त्यागी, अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ,  प्रो. मृतुंजय मिश्रा, वाराणसी, डॉ. पियूष रौतेला, निदेशक, डीएमएमसी/ यूएसडीएमए देहरादून,  प्रो. सनातन नायक, अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ, प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा, प्रिंसिपल, जीएसपीजी कॉलेज, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश प्रोफेसर डिम्पल विज, प्रिंसिपल एके पी पीजी कॉलेज, खुर्जा, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश डॉ. जय प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, जम्मू (जम्मू और कश्मीर) प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, उत्तर प्रदेश प्रो. वंदना द्विवेदी, अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख, पीपीएन कॉलेज, कानपुर, प्रो. दुष्यंत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज, पीलीभीत द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों जैसे जनसंख्या, कृषि, पर्यटन, जलवायु परिवर्तन, विदेशी व्यापार नीति पर पर उनके शोध पत्र प्रस्तुत किए गए एवॅ उद्योग जगत के प्रमुख लोग भी शामिल हुए l
उपरोक्त तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में आए हुए सभी प्रोफेसर रिसर्च स्कॉलर एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों द्वारा नेशनल कांफ्रेंस का प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हरिओम शर्मा जी ने अपने उद्धवोदन में कहा कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन से भारत देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बेहतर स्थान दिलाने के लिए आवश्यक नीति, योजनाएं और प्रबंधन समाधानों पर विचार करना हैl 
विशिष्ट अतिथि श्री जय मंगल राव जी ने अपने उद्धवोदन में कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय समाज की समृद्धि, समावेशी विकास और सतत वृद्धि के लिए नई दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करेगा l
अतिथि प्रो अशोक मित्तल जी ने अपने उद्धवोदन कि आज के इस युग में, जब हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित हो रही है, हमारे सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियाँ और अवसर हैं।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री आर डी सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, और उद्योग के अनुभवी विशेषज्ञों का इस मंच पर आना हमें नई सोच, नई दृष्टि और नई दिशा प्रदान करेगा। अंत में, मैं सभी सम्मानित अतिथियों, विद्वानों और शिक्षाविदों का हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यहाँ पधार कर हमारा मान बढ़ाया है। 
संस्थान के प्रबंधक श्रीमती सुनीता सिंह एवं सचिव श्रीमती रीता सिंह ने नेशनल कांफ्रेंस में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों को कॉलेज के प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस में आने के लिए हृदय से धन्यवाद प्रकट किया
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा सभी सम्मानित अतिथियों, विद्वानों और शिक्षाविदों का हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यहाँ पधार कर हमारा मान बढ़ाया है।
निदेशक डॉ जयबीर प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा की हमें विश्वास है कि आज यहाँ विचारों की जो धारा बहेगी, वह हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी साथ ही मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी के विचार और सुझाव हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ संजय गुप्ता, डॉ धीरेंद्र बहादुर सिंह, श्री अनुराग त्रिपाठी, श्री अनिल कुमार यादव, श्री देवेन्द्र गुप्ता, श्री पी के पांडेय, श्री अनूप माथुर, श्रीमती निशा पांडे, साक्षी श्रीवास्तव, आकृति तिवारी, सावित्री यादव, राज लक्ष्मी, आकृति सिंह, राहुल यादव, कृष्णा जायसवाल, अनुराधा राय, ममता यादव, श्रुति श्रीवास्तव, प्रिया चतुर्वेदी, कृष्णा जायसवाल, ऋषिकेश त्रिपाठी, रामू पांडे, योगेन्द्र यादव इत्यादि ने विशेष सहयोगदिया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।