बघौली शुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर में कृषक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बघौली शुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर में कृषक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने कार्यालय मे गन्दगी व अव्यवस्था होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बिलग्राम का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कार्यालय मे गन्दगी व अव्यवस्था होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार
खण्ड विकास अधिकारी को 15 दिन के अंदर कार्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश
04. आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास खण्ड बिलग्राम के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आवास योजना के पटल के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर में आकस्मिक रूप से दो ग्रामों अजमत नगर और धोँधी के आवास पात्रता एवं आवंटन से सम्बंधित आंकड़े देखे। उन्होंने स्पष्ट रूप से पटल सहायक को निर्देशित किया कि पात्रों के खाते में धनराशि भेजने में पूरी मदद की जाये। यदि खाता संख्या गलत है तो उसे सही कराया जाये। कक्ष के बाहर दरवाजे पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। विकास खण्ड के बैठक कक्ष में गन्दगी और बेतरतीब कुर्सियां, आलमारी व इन्वर्टर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्थापना व लेखा कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आलमारियों के ऊपर जमीं धूल देखकर उन्होंने वरिष्ठ स्थापना लिपिक को फटकार लगायी तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने खुले में रखे दस्तावेजों को आलमारी में रखने हेतु निर्देशित किया। यहाँ तैनात बीएमएम ने जिलाधिकारी को प्रकार्यात्मक संसाधनों की कमी के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। मनरेगा कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने रोजगार सृजन व मनरेगा के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। अंतिम निरीक्षण में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कक्ष को देखा जहाँ उन्होंने ऑपरेटर से ओडीएफ प्लस ग्रामों व व्यक्तिगत शौचालय के विषय में जानकारी ली। उन्होंने एडीओ पंचायत कार्यालय में गन्दगी व पड़े हुए कबाड़ व बिल्डिंग मैटीरियल को लेकर नाराजगी जताई। खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम सौरभ पाण्डेय को 15 दिन के अंदर कार्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बघौली शुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर में कृषक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश
जनपद कानपुर देहात सरवनखेड़ा/गजनेर संवाद अब तक न्याय
Leave a Comment: