धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, अब तक न्याय 


 संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद संत कबीर नगर के मगहर कबीर चौरा पर संत निवास और मेडिटेशन सेन्टर का निर्माण कराये जाने के संबंध में प्रमुख सचिव, पुरातत्व विभाग, सांस्कृतिक मंत्रालय, उ0प्र0 लखनऊ को प्रस्ताव एवं प्रारम्भिक आंगणन भेजा है। 
    जिलाधिकारी ने बताया कि कबीर चौरा मगहर वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त स्थल है जहां पर विभिन्न देश-प्रदेश से पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं जनहित के दृष्टि से कबीर चौरा मगहर में संत निवास और मेडिटेशन सेन्टर का निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
    जिलाधिकारी द्वारा प्रारम्भिक आगणन सहित भेजे गये प्रस्ताव की धनराशि लगभग 1447 लाख रूपये है।, जिसमें मेडिटेशन हॉल, कमरा, किचेन, डाइनिंग हॉल, एडमिन ब्लॉंक, प्रतिक्षालय, रास्ते एवं बाउड्रीवाल आदि शामिल है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।