धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अब तक न्याय 


 संत कबीर नगर (हैसर बाजार) सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी के मार्गदर्शन में विकासखंड हैसर बाजार में ईट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। ईट्री कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडे ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा योजना के तहत परियोजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सामाजिक अंकेक्षण का मूल उद्देश्य है, पारदर्शिता सहभागिता एवं जवाबदेही की विश्वसनीयता बनाए रखने के साथ 
ग्रामीणों को जागरूक करना सोशल आडिट टीम की नैतिक जिम्मेदारी होती है । स्थलीय निरीक्षण के दौरान  परियोजनाओं से सम्बन्धित फाइलो के मुताबिक सत्यापन करें । सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्य पारदर्शिता सहभागिता एवं जवाबदेही के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी क्रम में विकासखंड बेलहर कला व बघौली में ईट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, ब्लाक कोऑर्डिनेटर हैसर बाजार कालिंदी यादव ब्लाक कोऑर्डिनेटर खलीलाबाद देवेंद्र पति त्रिपाठी ब्लांक कोऑर्डिनेटर नाथनगर नीलम शर्मा, बीआरपी ज्ञानेंद्र सिंह, रामपाल, चंद्र प्रकाश, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम टीम सदस्य उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।