जौनपुर,समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज जिलाधिकारी जौनपुर को मछली शहर ब्लॉक के चौकी खुर्द गांव सभा में 5 मुसहरों के एक्सीडेंट मृत्यु का 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा अन्ना ने कहा कि जिलाधिकारी जौनपुर के आने की क्षेत्र में सूचना थी लेकिन जिलाधिकारी सर आप नहीं गए हैं जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को फोन करके ज्ञापन की फोटो कॉपी भेज कर कहा कि आप सोमवार,या मंगलवार तक चौकी खुर्द ब्लॉक मछली शहर के मुशहर बस्ती में जाकर विकास कार्य देखें अन्ना ने कहा कि विकास पुत्र बल्ली मुसहर की चौकी खुर्द की मौत हुई है उस बस्ती में हैंड पाइप नहीं है, सौलाइट नहीं है, बिजली नहीं है, सड़क नहीं है, उस बस्ती में शोक संवेदना व्यक्त करने उप जिलाधिकारी मछली शहर नहीं गए थे,अन्ना ने मांग किया है कि मृतक मुसहर परिवार को पटवादारी बीमा का 5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2लाख रुपए, पारिवारिक लाभ 30हजार रूपये और बिजली, पानी,300 मीटर सड़क तत्काल दिया जाए। अन्ना ने कहा कि मुसहर बस्ती में पानी पीने के लिए नहीं है 500 मीटर दूर से मुशहर पानी ढोंकर लाते हैं इसलिए हैंड पाइप पहले दिया जाए अन्यथा अन्ना इस संबंध में धरना प्रदर्शन करेंगे ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: