India foreign exchange reserves : पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार 239 मिलियन डॉलर गिर गया। बाहरी कर्ज के पुनर्भुगतान के चलते ऐसा हुआ।


देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 जून को समाप्त सप्ताह में 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर रहा था। विदेशीमुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर सात जून को 655.82 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 21 जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.6 करोड़ डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रही।

 

 

स्वर्ण भंडार बढ़ा

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 98.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.96 अरब डॉलर रहा। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.05 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 90 लाख डॉलर घटकर 4.57 अरब डॉलर रही।

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

उधर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार 239 मिलियन डॉलर गिर गया। बाहरी कर्ज के पुनर्भुगतान के चलते ऐसा हुआ। 21 जून को समाप्त हुए हफ्ते में बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 8.9 अरब डॉलर रह गया। एसबीपी ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही। वहीं, कमर्शियल बैंकों का शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5.3 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा, पाकिस्तान का कुल लिक्विड विदेशी मुद्रा भंडार 14.2 अरब डॉलर रहा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।