नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रधानाध्यापक और उप प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया।


हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक और वायस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अहसान उल हक NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था और इम्तियाज वायस प्रिसिपल के साथ ही इस स्कूल के सेंटर का कॉर्डिनेटर भी था। आज गिरफ्तार करके इनको हजारीबाग से बिहार ले जाया गया है।

 

सीबीआई की एक टीम OASIS स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 लोगो को बिहार ले गई थी। उन्हें सीबीआई गेस्ट हाउस के पिछले गेट से एक गाड़ी में ले जाया गया था। सीबीआई की एक टीम ने चरही के इसी गेस्ट हाउस में बैंक और ई रिक्शा चालक से पूछताछ की थी। कूरियर कंपनी से जुड़े लोगों से भी आज संपर्क हुआ है उन्हें भी सीबीआई गेस्ट हाउस आने के लिए कहा गया था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।