‘सरफरोश’ स्क्रीनिंग


बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' ने अपने रिलीज के पच्चीस साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर आज मुंबई में 'सरफरोश' फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। आमिर खान से लेकर सोनाली बेंद्रे तक इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए हैं। आइए आपको बताते हैं आमिर खान ने अपनी फिल्म की रजत जयंती समारोह में क्या कुछ कहा है--

 

Celebrating 25 years of Sarfarosh aamir khan sonali bendre makarad deshpandey spotted of the screening

आमिर खान - फोटो 

आज का दिन आमिर खान के लिए बेहद खास है। आज उनकी फिल्म 'सरफरोश' अपनी रिलीज के पच्चीसवें साल में पहुंच गई है। इस मौके पर मीडिया से बातें करते हुए आमिर कहते हैं, 'मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि आज मैं कितना खुश हूं। मुझे अपने सह-कलाकारों से मिलने का मौका मिल रहा है। मेरे लिए यह फिल्म बेहद खास है'। 

 

Celebrating 25 years of Sarfarosh aamir khan sonali bendre makarad deshpandey spotted of the screening

आमिर खान 

आमिर खान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 'मैं आज अपने दर्शकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इस फिल्म को इतना सराहा, इतना प्यार दिया। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। यह फिल्म आज भी समाज के लिए जरुरी फिल्म है। हमने काफी रिसर्च के बाद इसका निर्माण किया था'। 

Celebrating 25 years of Sarfarosh aamir khan sonali bendre makarad deshpandey spotted of the screening

 

सोनाली बेंद्रे - 

वहीं 'सरफरोश' की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी मीडिया से बातें करते हुए कहा, 'शायद आपको यकीन न हो लेकिन आज से पहले मैंने अपनी इस फिल्म को पूरी तरह से एक बार भी नहीं देखा था। आज स्क्रीनिंग के दौरान मैंने इसे पूरा देखा और सच में यह एक बेहतरीन फिल्म है। अभी भी मुझे इस फिल्म के गाने काफी पसंद हैं। इस फिल्म का मेरा फेवरेट गाना 'होश वाला को खबर क्या' है। 

 

Celebrating 25 years of Sarfarosh aamir khan sonali bendre makarad deshpandey spotted of the screening

मकरंद देशपांडे 

 'सरफरोश' में मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका में नजर आए थे। आज मकरंद देशपांडे मीडिया से बातें करते हुए बोले, 'मेरे लिए आज का दिन बेहद खास है। मुझे अपने सभी साथ कलाकारों से मिलने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने काफी मजे किए थे। पूरी फिल्म की यूनिट हमारे लिए एक परिवार जैसा बन गया था'। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।