दुनियाभर में सर्च इंजन में सिर्फ गूगल का ही अधिकार है। मगर जल्द ही गूगल को कड़ी चुनौती मिल सकती है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई अपना नया एआई टूल उतार सकती है। जानें डिटेल


चैटजीपीटी के आने के बाद से तकनीकी दुनिया में काफी बड़ा बदलाव आ चुका है। ओपनएआई ने एक ऐसा चैटबॉट बनाया, जो लगभग इंसानों की सवालों के जवाब देता है। चैटजीपीटी ने अपनी क्षमताओं से कई सेक्टरों को प्रभावित किया। ऐसे में अब ओपनएआई एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाला है। ओपनएआई के अगले कदम से सर्च इंजन किंग गूगल को बड़ा झटका लग सकता है। ओपनएआई एआई पावर्ड की क्षमता के साथ आने वाला सर्च प्रोडक्ट लाने वाला है। 

 

गूगल सर्च को मिलेगी चुनौती

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई काफी लंबे समय से गूगल सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए एक एआई प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी सोमवार को अपना एआई पावर्ड प्रोडक्ट उतार सकती है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई का सर्च प्रोडक्ट सिर्फ क्षमताओं तक ही सीमित नहीं होगा। ये अन्य प्लेटफॉर्म से भी यूजर्स के सवालों का जवाब देगा। इसमें बेहतर निर्देशों के साथ यूजर्स को काफी सरल अनुभव मिल सकता है। 

 

चैटजीपीटी ने मचाया था तहलका

चैटजीपीटी जब लॉन्च हुआ था तो कहा जा रहा था कि ये एआई टूल गूगल सर्च इंजन को कड़ी चुनौती पेश करेगा। ये एआई टूल गूगल के ब्लू लिंक्स पर जाने से बचाएगा। मगर चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने से पहले और वहां से जानकारी लेने से पहले उस जानकारी को चेक करना होता है। चैटजीपीटी द्वारा दी गई जानकारी गलत भी हो सकती है। ऐसे में महत्वपूर्ण सूचना को एक बार अन्य विकल्प के जरिए चेक करना जरूरी है। 

 

चैटजीपीटी की बढ़ेगी लोकप्रियता

चैटजीपीटी ने 2022 में लॉन्च के बाद काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल की थी। ये वेब से रियल टाइम में जानकारी लेकर यूजर्स को देता है। इस एआई टूल ने सबसे तेज गति से 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स को जोड़ा था। मई 2023 में चैटजीपीटी अपने यूजर्स के साथ काफी ऊंचाई पर गया था। इसके बाद से कंपनी पर अपने यूजरबेस को आगे बढ़ाने का प्रेशर बना हुआ है। ओपनएआई का नया सर्च इंजन गूगल को कड़ी टक्कर दे सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।