भारत समेत दुनियाभर में तकनीकी क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है। ऐसे में जहां एक तरफ लगातार बेहतर होती तकनीक लोगों के काम को आसान बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ, इसी तकनीक का गालत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों की दिक्कतों में इजाफा हो रहा है। दरअसल बीते कुछ वक्त में साइबर हमलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में साइबर हमलों से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। आगे जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी।
हर दिन 400 से अधिक साइबर अटैक
साइबर हमलों को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश में हर दिन 400 से अधिक साइबर अटैक हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही के दौरान साइबर हमलों में काफी उछाल दर्ज किया गया है। साइबर हमले आम लोगों पर नहीं, बल्कि संगठनों पर किए जा रहे हैं। साइबर सुरक्षा रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स रिमोट कोड के जरिए संगठनों को निशाना बना रहे हैं। इसकी वजह से लगभग 64 फीसदी संस्थान प्रभावित हुए हैं।
साइबर अटैक में 33 फीसदी की बढ़ोतरी
साइबर रिसर्च फर्म के मुताबिक, बीते 6 महीने में देश के संगठनों पर साइबर हमलों में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। देश में पिछले 6 महीने के दौरान 2628 बार साइबर अटैक किया गया है। ये आंकड़ा रोजाना आधार के हिसाब से 350 से अधिक होता है। वहीं, 2024 की पहली तिमाही के दौरान साइबर अटैक के मामलों की संख्या 2807 पर पहुंच गई। इस तरह देश में हर दिन 400 से ज्यादा साइबर हमले हो रहे हैं। देश में साइबर हमलों के मामलों में साल के हिसाब से लगभग 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
टारगेट पर रहे ये संस्थान
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हैकर्स ने सबसे ज्यादा शिक्षा और रिसर्च संस्ठानों को निशाना बनाया है। इसके बाद सरकारी और मिलिट्री संस्थान शामिल रहे। इसके अलावा हेल्थकेयर, यूटिलिटी, फाइनेंस, संचार, बैकिंग, रिटेल, हार्डवेयर और ट्रांसपोर्ट भी निशाने पर रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स ने एशियाई क्षेत्र में सालाना हिसाब से 16 फीसदी ज्यादा साइबर अटैक किए हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: