Delhi : निचली अदालत से जमानत न मिलने पर हाईकोर्ट पहुंचीं बीआरएस नेता के. कविता, आज होगी सुनवाई
न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी।
मामले में पीडि़ता ने चिनहट थाने में पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवक ने दूसरा निकाह करते समय पहली पत्नी और बच्चे की बात छुपाई थी।
युवक ने पहली पत्नी और बच्चे की बात छुपाते हुए दूसरा निकाह कर लिया। फिर 15 लाख रुपये की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करने लगा। मांग पूरी न होने पर पति ने कॉल कर तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता ने चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है।
चिनहट के मटियारी निवासी सबा कौसर का निकाह 14 जनवरी 2022 को कर्नाटक के जैनुल आबदीन से हुआ थी। सबा के अनुसार, ससुराल पहुंचते ही आरोपियों ने 15 लाख की मांग की। मायकेवालों ने असमर्थता जताई तो ससुरालीजनों ने सबा को प्रातड़ित करना शुरू कर दिया।
इस बीच सबा अपने भाई के निकाह में शरीक होने लखनऊ आ गई। कुछ दिन गुजरने के बाद सबा ने ससुराल चलने की बात रखी। जैनुल ने पहली पत्नी व एक बच्चा होने की जानकारी दी और फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। बुधवार को पीड़िता ने पति, ससुर इस्हाक, देवर समदानी, ननद ताहिरा और तबस्सुम पर केस दर्ज कराया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी।
Kanpur News: 2010 का दिव्या कांड में मुख्य आरोपी की जमानत पर पीड़िता की मां ने कहा कि उसे तो उम्र भर की सजा हुई थी, तो वह रिहा कैसे हो सकता है। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। आखिरी सांस तक बेटी के इंसाफ की लड़ाई लड़ने का दंभ भी भरा।
केंद्र की ओर से सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के लिए जारी निर्देशों में कहा गया है गर्मी से मरने वालों का पोस्टमॉर्टम जरूरी नहीं है लेकिन इस मौत के प्रमाणपत्र पर अतिताप लिखा जाना चाहिए।
Leave a Comment: