सोनभद्र से मणिशंकर सिन्हा की रिपोर्ट


शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरूक करने हेतु दिनांक 14.10.2023 से 24.102023 तक की अवधि में विशेष अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-04 का शुभारंभ किया गया है । आज दिनांक 14.10.2023 को मा0विधायक “श्री भूपेष चौबे”, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र “श्री कालू सिंह” , क्षेत्राधिकारी ओबरा "डॉ0 चारू द्विवेदी", महिला थानाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज "कु0 सरोजमा सिंह" द्वारा रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों/कर्मचारीगण सहित समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल (एंटीरोमियो टीम) द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे वुमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित अन्य सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा । महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जायेगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।