दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्रों ने आज विद्यालय में तमाम सुविधाओं की मांग को लेकर के बांदा फतेहपुर टांडा हाईवे  में जाम लगा दिया


बांदा -दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्रों ने आज विद्यालय में तमाम सुविधाओं की मांग को लेकर के बांदा फतेहपुर टांडा हाईवे  में जाम लगा दिया घंटों लगे जाम के बाद जब आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया

 एंकर - आपको बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली अंतर्गत के महोखर गांव स्थित का जहां पर शुक्रवार को दृष्टिबाधित छात्रों ने जाम लगा दिया, दृष्टि बाधित विद्यालय महोखर के छात्रों का कहना है कि उनके यहां नहाने के लिए उचित व्यवस्थाएं नहीं है, शिक्षकों की कमी है साथ ही अभी तक सरकार से मिलने वाले मोबाइल और टेबलेट भी नहीं मिले हैं ।
कई बार पत्राचार के माध्यम से शिकायत भी की गई लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई जिसकी वजह से आक्रोशित छात्रों ने बांदा फतेहपुर टांडा हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा इस दौरान छात्रों और पुलिस वालों के बीच बहसा बहसी भी हुई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छात्रों को समझा-बुझाकर के जाम खुलवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याएं दूर की जाएंगी

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।