जलजमाव से पीड़ित दुकानदारों ने किया अस्पताल रोड ताजपुर जाम
जलजमाव से पीड़ित दुकानदारों ने किया अस्पताल रोड ताजपुर जाम
खागा तहसील में भोला प्रसाद कानूनगो की दबंगी।
खागा तहसील में भोला प्रसाद कानूनगो की दबंगी। भोला प्रसाद कानूनगो की दबंगी के चर्चे भोला प्रसाद कानूनगो जब अपनी दबंगी पर आते हैं तो कानूनगो साहब एस डीएम के आदेशों को मानने से इन्कार कर देते हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी के आदेशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। माने की धाता ब्लाक के अढौली का मामला है। जहां पर एक जमीन की पैमाइस का मामला है। ये जमीन अढौली के मनराखन पुत्र स्व० प्रथ्वी पाल चमार की हैं। जिनकी जमीन जिला फतेहपुर और कौशाम्बी बाडर का मामला है। जहां पर कच्ची पैमाइस कई बार हुई लेकिन न्यायालय में रिपोर्ट ना देने कि वजह से पैमाइस पक्की नहीं हो सकी। यानी खागा तहसील के दबंग कानूनगो भोला प्रसाद बोलें बाडर का मामला है। सत्रह हजार रूपए मनराखन दीजिए नहीं तो पैमाइस नहीं होगी उसके बाद तहशील दिवस को खागा के सभी आला अधिकारियों को भोला कानूनगो के खिलाफ एप्लीकेशन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद जिलाधिकारी को अप्लीकेशन दिया तो कानूनगो साहब जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइस तो किया गया लेकिन न्यायालय में रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिए भोला प्रसाद कानूनगो कहते हैं। कि जब मैं अपने आप पर होता हूं तो किसी कि नहीं सुनता अठरा तारीख की कच्ची पैमाइस हुई लेकिन आज तक पच्चीस दिन हो गए लेकिन न्यायालय में रिपोर्ट नहीं दी गयी। पत्रकार के फोन करने पर बोले की मैं पत्रकारों को नहीं डरता रिपोर्ट नहीं न्यायालय में पेश की जाएगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
जलजमाव से पीड़ित दुकानदारों ने किया अस्पताल रोड ताजपुर जाम
शिवसेना एकनाथ शिंदे नाथ नगरी बरेली के जिला प्रमुख पाठक महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह
फतेहपुर उत्तर प्रदेश * जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार ✒️ जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रन्नो सिंह की खास रिपोर्ट फतेहपुर जिले से ** फतेहपुर जिले के ग्रामसभा इंद्रो थाना गाजीपुर की रहने वाली है पीड़ित महिला पीड़िता चमेलिया देवी के अनुसार
Leave a Comment: