संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।    संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


कन्नौज दिनांक 01 जुलाई 2023

    संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    आज मा0 राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 श्री असीम अरूण एंव जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त ने संयुक्त रूप से 01 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को पी0एस0एम0 डिग्री कालेज कन्नौज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    मा0 राज्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना होगा। कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है इस बात पर मा0 मुख्यमंत्री जी चिंतित हैं। संचारी रोग की उत्पत्ति ना हो यदि हो अभी तो बिल्कुल फैलने ना पाए इसके दृष्टिगत संचारी रोगों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत जहां भी पानी का जलभराव है वहां जलभराव नहीं होने दिया जाएगा और एंटी लारवा का छिड़काव निरन्तर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा और सभी विभाग मिलकर इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह से जनपद में संस्कार संचारी रोग ना फैले।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि विशेष संचारी रोग अभियान निरन्तर चलता रहेगा। उन्होनें कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलाया जायेगा। कहा कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्रिया, हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एंव उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगी, साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षयरोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोज कर जांच एंव उपचार हेतु सूची बनायेगी।  

    इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका श्रीमती नीलम चैधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

.......जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित.....

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।