ab tak@तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।*
तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।*
,बचपन बचाओ आंदोलन व बाल विवाह रोकथाम के सम्बन्ध में
बालश्रम की रोकथाम व बाल विवाह रोकने हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष बालश्रम उन्मूलन अभियान ,बचपन बचाओ आंदोलन व बाल विवाह रोकथाम के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव जनपद श्रावस्ती के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में चलाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन /बाल भिक्षा उन्मूलन उत्सव अभियान व बाल विवाह रोकथाम अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष एएचटीयू मय टीम , चाइल्डलाइन देहात व की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली भिनगा अंतर्गत कस्बा भिनगा अंतर्गत सेमरी में बस स्टैंड, ढाबा , दुकानों ,होटल और वर्कशॉपो आदि स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन व बालविवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम व चेंकिग अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तगर्त थाना एएचटीयू टीम द्वारा दुकानदारों/होटल ढाबों के मालिकों व मोटर सर्विस दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये, पकडे जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं नाबालिग बालकों से मजदूरी कार्य न कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं उक्त अभियान से संबंधित बालश्रम उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम के संबंध में जागरूक करने संबंधी पोस्टरों को वितरित किया गया ,अभियान के दौरान भिन्न भिन्न दुकान में 18 वर्ष से कम आयु के 06 बालक बाल श्रम करते पाए गए एएचटीयू टीम व चाइल्डलाइन देहात द्वारा सभी बालको को रेस्क्यू कर बालको को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया बाल कल्याण समिति द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने से प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार , आरक्षी अभिषेक कुमार, आ0 संचित शुक्ला , आ0 विश्वनाथ प्रताप व चाइल्डलाइन से यूसुफ व महिमा मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।*
62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के 10वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन |*
विधायक ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सुभारंभ। कमलापुर/सीतापुर।
Leave a Comment: