बाड़ी में सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा


बाड़ी में सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व

संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा

बाड़ी,29जून।
आज ईद उल अजहा के मौके पर बड़े ही सामाजिक सद्भाव और सौहार्द के साथ पर्व मनाया गया।सुबह ईद की मुख्य नमाज राना खां बसेड़ी रोड स्थित ईदगाह में सुबह 6.45 बजे आयोजित की गई।जिसमे सभी मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की और उसके पश्चात सभी को एक-दूसरे के गले लगाकर ईद के मुबारक मौके की मुबारकबाद दी गई।इसके बाद पुरानी सब्जी मंडी स्थित मदरसे अहले हदीस में नमाज सुबह 7.45 उसके बाद अजीजपुरा खैरत गुमट स्थित मस्जिद में करीब 8.30 ईद की नमाज अता की गई।
इस मौके पर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा,पूर्व पार्षद नगरपालिका राजकुमार भारद्वाज,एसडीएम गिरधर लाल मीणा,बाड़ी सीओ सुरेश डाबरिया,कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी सहित सभी लोगों ने ईद की सभी मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी।
इससे पहले ईद की पूर्व संध्या पर बाड़ी शहर में बाड़ी सीओ सुरेश डाबरिया में नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर सभी से ईद के पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मानने की अपील की गई।इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी,सदर थाना प्रभारी,महाराजबाग टाउन चौकी प्रभारी मय पुलिस जाप्ते के शहर के मुख्य मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।