abtaktv#होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा चोरी की 13 अदद मोटरसाइकिलों व 01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 02 अन्तर्राज्जीय शातिर बाइक लिफ्टरों को किया गया गिरफ्तार
संवाददाता विकास कुमार अग्रहरी तहसील मेहदावल जनपद संत कबीर नगर दिनॉक 05.04.2022 जनपद संतकबीरनगर*
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा चोरी की 13 अदद मोटरसाइकिलों व 01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 02 अन्तर्राज्जीय शातिर बाइक लिफ्टरों को किया गया गिरफ्तार
(1)
दिनांक 02.03.2022 को थाना मेहदावल पर चोरी गयी मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58N 7593, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58L 6335, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58D 0738, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58C 9611 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 46/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । (2)
दिनांक 07.01.2022 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर चोरी गयी मोटर साइकिल नं0 UP53AY 1957 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 17/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात व दिनांक 19/02/2022 को चोरी गयी मोटर साइकिल नं0 UP58K 0848 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 109/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती * राजेश मोदक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनॉक 05.04.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर नौडिहवा पुलिया बहदग्राम गोइठहाँ मुख्य सड़क बाँसी नन्दौर मार्ग से 01 अभियुक्त विनोद चौधरी पुत्र चौथियार उर्फ कुदाने निवासी ग्राम परसिया थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला ( रजि0नं0 UP58N 7593 ) तथा 01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर ग्राम परसिया से 07 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिल 1. UP58N 7842 बजाज प्लैटिना रंग लाल 2. UP58D9713 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 3. UP58K 0848 हीरो एच0एफ0 डिलक्स रंग काला 4. UP53BF 4412 हीरो एच0एफ0 डिलक्स रंग काला 5. UP53CW 6811 होण्डा ड्रीम निओ रंग ग्रे मैटेलिक 6. UP55A 5344 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला 7. मोटर साइकिल होण्डा CB SHINE स्लेटी रंग जिसपर नम्बर प्लेट पर नंबर अंकित नही है को बरामद किया गया । अभियुक्त विनोद चौधरी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसके एक साथी सोनू लोध S/O ऱमेश ग्राम- बरडाड़ थाना क्षेत्र खेसरहा जनपद – सिद्धार्थनगर के घर पर चोरी की 05 अदद अन्य मोटरसाइकिलें 1. UP53AY 1957 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 2. UP56D 0738 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला 3. UP53BA 1081 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 4. UP58L 6335 हीरो एच0एफ0 डीलक्स रंग काला 5. UP53BP 3978 हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला रखी है जिन्हे भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 59/2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त उपरोक्त विनोद चौधरी व सोनू लोध तथा अभियुक्त विनोद चौधरी पुत्र चौथियार उर्फ कुदाने के पास से बरामद 01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना मेंहदावल पर मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58N 7593, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58L 6335, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58D 0738, मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP58C 9611 के सम्बन्ध में दिनांक 2.3.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 46/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मोटर साइकिल नं0 UP53AY 1957 के सम्बन्ध में दिनांक 7.1.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 17/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात व मोटर साइकिल नं0 UP58K 0848 के सम्बन्ध में दिनांक 19/02/2022 को मु0अ0सं0 109/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात का सफल अनावरण हुआ है । अन्य बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों व आसपास के जनपदों में पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु सूचना मंगाई जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–
1-विनोद चौधरी पुत्र चौथियार उर्फ कुदाने निवासी ग्राम परसिया थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर ।
2-सोनू लोध S/O ऱमेश ग्राम- बरडाड़ थाना क्षेत्र खेसरहा जनपद – सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण-
01- 01 अदद मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP58N 7593 (चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद चौधरी पुत्र चौथियार उर्फ कुदाने के कब्जे से बरामद )।
02- 07 अदद अन्य मोटरसाइकिल - 1. UP58N 7842 बजाज प्लैटिना रंग लाल 2. UP58D9713 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 3. UP58K 0848 हीरो एच0एफ0 डिलक्स रंग काला 4. UP53BF 4412 हीरो एच0एफ0 डिलक्स रंग काला 5. UP53CW 6811 होण्डा ड्रीम निओ रंग ग्रे मैटेलिक 6. कूट रचित UP55A 5344 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला (वास्तविक रजि0 नं0 UP51Q 3720 चेचिस नं0 से मिलान करने पर) 7. मोटर साइकिल होण्डा CB SHINE स्लेटी रंग जिसपर नम्बर प्लेट पर नंबर अंकित नही है ( चेचिंस नं0 से मिलान करने पर वाहन नं0 UP58L 4639 अंकित होना पाया गया ) ( अभियुक्त विनोद के घर से बरामद )।
03-01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 350 रु0 नकद (अभियुक्त विनोद चौधरी पुत्र चौथियार उर्फ कुदाने के पास से बरामद) ।
04- 05 अदद मोटरसाइकिलें 1. UP53AY 1957 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 2. UP56D 0738 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला 3. UP53BA 1081 हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला 4. UP58L 6335 हीरो एच0एफ0 डीलक्स रंग काला 5. UP53BP 3978 हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला ( अभियुक्त सोनू लोध S/O ऱमेश के घर से बरामद ) ।
( कुल 13 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें व 01 अदद अवैध कट्टा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद )
बरामदगी के संबंध मे थाना मेंहदावल व थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0सं0 46/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 17/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- मु0अ0सं0 109/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर।
विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मेंहदावल व खलीलाबाद से कई मोटरसाइकिलें चोरी किए है तथा आस पास के जनपदों से भी कई मोटरसाइकिलों को पूर्व में अलग - 2 तिथियो में चोरी किया गया है । अभियुक्त विनोद चौधरी पुत्र चौथियार द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाइकिलों को चुरा कर अपने व सोनू लोध पुत्र रमेश निवासी ग्राम- बरडांड़ थाना खेसरहा जनपद- सिद्धार्थनगर के घर में रख देते है और एक दूसरे के सहयोग से आस - पास के जनपदों व नेपाल मे भी ले जाकर बेचे देते हैं । बेचने के उपरान्त प्राप्त धन हम लोग आपस में बाँट लेते है जिससे हम दोनों अपने परिवार का जीवन यापन करते है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
1- सन्तोष कुमार मिश्र थानाध्यक्ष बेलहरकला ।
2- वरिष्ठ उ0नि0 प्रमोद कुमार नायक, HC धर्मनाथ यादव, का0 पुनीत पाठक, का0 दिलीप कुमार, का0 बहादुर सिंह, का0 विनय कुमार, का0 कृष्णानन्द शाह , का0 सुरजीत पासवान, रि0का0 इन्द्रजीत मौर्य, चालक का0 दीनदयाल सिंह, का0 सन्दीप यादव । संवाददाता विकास कुमार अग्रहरी तहसील मेहदावल जनपद संत कबीर नगर
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
शामली पुलिस की मिली बड़ी सफलता...AK-47 व करीब 1300 कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी हत्याकांड में शामिल था पकड़ा गया अनिल उर्फ पिंटू।
थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी नहीं करते पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन
Leave a Comment: