होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ब्लाक प्रमुख सरिता यज्ञसैनी द्वारा ब्लाक परिसर में होली मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जनपद बहराइच से भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकडीवाल तथा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम जायसवाल के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में निमंत्रित किए गए समस्त जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनमानस का काफी अधिक आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया गया कि उद्देश्य के लिए आप जनमानस ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है उन सभी विकास कार्यों को अति शीघ्र ही पूर्ण करवाने का कार्य किया जाएगा साथ ही पूर्ण ईमानदारी से विकास आयामों को धरातलीय स्वरूप दिया जाएगा। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के हितों में तमाम योजनाओं से रूबरू करवाते हुए होने वाले एमएलसी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को सभी जितवाने हेतु सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया। कार्यक्रम में होली मिलन समारोह में पुष्पमाला व गुलाल से उपस्थित सभी अतिथियों का सत्कार कर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ शिवपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, तेजवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पुरुषोत्तम जायसवाल, संत कुमार जयसवाल, जिला पंचायत प्रतिनिधि सालिकराम लोधी, रामगोपाल लोधी, घनश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित समस्त क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व काफी अधिक संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण आम जनमानस उपस्थित रहा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
शामली पुलिस की मिली बड़ी सफलता...AK-47 व करीब 1300 कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी हत्याकांड में शामिल था पकड़ा गया अनिल उर्फ पिंटू।
Leave a Comment: