अखिल भारतीय संगठन मंत्री के द्वारा किया गया


आज दिनांक 5 अगस्त दिन मंगलवार को नानाजी देशमुख प्रशिक्षण केंद्र (सूरजकुंड शाखा)का शुभारंभ अखिल भारतीय संगठन मंत्री(सेवा भारती) माननीय श्री सुधीर जी के द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप  प्रज्ज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चात सेवा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख श्रीमान रवि शंकर जी ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्य एवं नानाजी देशमुख द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। 
इसके पश्चात अखिल भारतीय संगठन मंत्री(सेवा भारती) माननीय सुधीर जी ने उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी कार्य का उद्देश्य केवल भौतिक लाभ एवं स्वयं का स्वार्थ नहीं होना चाहिए बल्कि दूसरों की भलाई के साथ-साथ आत्म साक्षात्कार होना चाहिए। उन्होंने नानाजी देशमुख प्रशिक्षण संस्थान को एक यशस्वी प्रकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया एवं शुभकामनाएं दी। 
कार्यक्रम में सेवा भारती गोरक्ष प्रांत के महामन्त्री प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव जी, सचिव श्री अभिजीत गौतम जी, गोरक्ष प्रांत मातृकार्य प्रमुख श्रीमती सुधा मोदी जी, सेवा भारतीय गोरखपुर विभाग महामंत्री श्री राहुल उपाध्याय जी, दक्षिण भाग कोषाध्यक्ष बिपिन पाण्डेय जी,
गोरखपुर विभाग विस्तारक श्री शिवकुमार जी, महानगर पूर्णकालिक लोकेश जी, केंद्र संचालिका श्रीमती गायत्री जी एवं विभिन्न केंद्र की संचालिका बहनें और प्रशिक्षार्थी बहनें उपस्थित रहीं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।