ज्ञातव्य है कि दिनांक 28.08.82024 को रात्रि 10:30 बजे डाल चन्द पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया द्वारा डायल किया गया 112 नंबर पर फोन द्वारा सम्पर्क कर सूचना दी गई कि समय करीब 10 बजे रात्रि शराब की दुकान बन्द करके मैं और मेरा साला पप्पू पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम भैसाई पर्वतपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से शराब बिक्री के 44,000/-रुपये लेके जा रहे थे।समय करीब 10:20 बजे रात्रि न्यूरिया कालोनी रोड पर सन्तोषी माता मन्दिर के पास पहुंचे तो रजत पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत व तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारी मोटरसाइकिल रोक कर थैले में रखे शराब बिक्री के 44,000/-रुपये लूट लिया। सूचना पर तत्काल थाना न्यूरिया द्वारा मु०अ०सं० 270/24 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
____मुकदमा उपरोक्त में घटना स्थल के आस-पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को चैक किया गया तो ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा डालचन्द द्वारा अपने रिश्तेदार पप्पू पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम भैसाई पर्वतपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत को थैला दिया गया है एवं अन्य ब्यक्त राजू हीरा पुत्र सन्तोष हीरा व बाबू मंडल पुत्र जदुनाथ मंडल निवासी न्यूरिया कालोनी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत से घटना स्थल पर खड़े होकर आपस में बातचीत की जा रही है। उपरोक्त सम्बन्ध वादी से पूछताछ की गई तो वादी द्वारा बताया गया कि रजत गुप्ता के साथ मेरी कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर मैंने अपने साले पप्पू व साथी राजू हीरा व बाबू मंडल के साथ षड्यंत्र रचकर रजत गुप्ता को फसाने के उद्देश्य से लूट की झूठी सूचना दी थी वादी की निशादेही पर उसके साथी बाबू मंडल के घर से 38,300/-रुपये बरामद किये गये।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/61(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण 1 डालचन्द पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत, 2 पप्पू पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम भैसाई पर्वतपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, 3 बाबू मंडल पुत्र जदुनाथ मंडल निवासी न्यूरिया कालोनी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत, 4 राजू हीरा पुत्र सन्तोष हीरा निवासी न्यूरिया कालोनी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.डालचन्द पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत
2.पप्पू पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम भैसाई पर्वतपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
3.बाबू मंडल पुत्र जदुनाथ मंडल निवासी न्यूरिया कालोनी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत
4.राजू हीरा पुत्र सन्तोष हीरा निवासी न्यूरिया कालोनी थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत
बरामदी
38,300/-रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरीक्षक नीरज कुमार
2. उ०नि० सुनील कुमार
3. हे०का० प्रदीप कुमार
4. का० सौरव कुमार
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: