( ब्यूरो रिपोर्ट श्रीकृष्ण भास्कर )


     जनपद पीलीभीत

  ( ब्यूरो रिपोर्ट  श्रीकृष्ण भास्कर  )

दिनांक 27/08/2024 को जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से थाना पूरनपुर, थाना गजरौला, थाना बीसलपुर व थाना दियोरिया कला से 04 अभियोगों में 05 अभियुक्तों को कृमश: थाना पूरनपुर से 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 76,000/-रु अर्थदण्ड, थाना गजरौला से 01 अभियुक्त को 02 बर्ष 10 माह सश्रम कारावास व 5,000/-रु अर्थदण्ड, थाना बीसलपुर से 01 अभियुक्त को 10 बर्ष कारावास व 1,00,000/-रु अर्थदण्ड, एवं थाना दियोरिया कला से 01 अभियुक्त को 05 बर्ष का कारावास व 15,000/-रु अर्थदण्ड की सुनाई सजा ___
श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ जनपद पीलीभीत। आपको बताते चलें कि 
1. थाना पूरनपुर पर धारा 452/302/307/504/34 IPC के पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण 1. विनीत पुत्र दरबारी लाल व 2. गीता देवी पत्नी दरबारी लाल निवासी ग्राम बिलहरी थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को धारा 452/302/307/324/34 IPC में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास व 76,000/-रु अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
2. थाना गजरौला पर धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में अभियुक्त सोवरन उर्फ गोल्डी खुराना पुत्र महेन्द्र खुराना निवासी गली नं०14 मोहल्ला चौक कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में दोषसिद्ध पाते हुए 02 बर्ष 10 माह सश्रम कारावास व 5,000/-रु अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
3. थाना बीसलपुर पर धारा 8/20 N.D.P.C. Act के पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त विवेक गंगवार पुत्र मूलचन्द गंगवार निवासी ग्राम अहिपुरा नगला थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को धारा 8/20 N.D.P.S. Act में दोषसिद्ध पाते हुए 10 बर्ष का कारावास व 1,00,000/-रु अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
4. थाना दियोरिया कला पर धारा 363/366 IPC के पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त युनुस पुत्र हनीफ निवासी ग्राम गंझाड़ा थाना दियोरिया कला जनपद पीलीभीत को धारा 363/366 IPC में दोषसिद्ध पाते हुए 05 बर्ष का कारावास व 15,000/-रु अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
   
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।