बसेड़ी थाना पुलिस के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण
संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा
बसेड़ी थाना पुलिस के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण
संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा
बसेड़ी,16जून।
ममोधन रोड के समीप नवीन तहसील भवन के सामने 1.73 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार नवीन बसेड़ी थाने के भवन का बाड़ी पधारने पर मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर लोकार्पण किया गया।जिसके उपरांत नवीन थाने के भवन का आचार्य नत्थीलाल पाराशर द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर किया।इसके बाद बसेड़ी उपखंडाधिकारी कुणाल रहाड़,डीएसपी सुरेश डाबरिया द्वारा फीता काटकर कर नवीन भवन का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर डीएसपी सुरेश डाबरिया ने कहा, कि बसेड़ी थाने को एक लंबे अरसे से नवीन भवन की आवश्यकता थी।क्योंकि पुराना भवन जर्जर हो चुका था। नए भवन के मिलने से आमजन को खुशी मिलना लाजिमी बात है।उन्होंने कहा, कि आमजन और पुलिस के बीच निरंतर संवाद कायम रहना चाहिए।नवीन भवन थानाकर्मियों के लिए नही बल्कि आमजन के लिए नायाब तोहफा है।इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों सहित सीएलजी सदस्यों की उपस्थिति इस बात का परिचायक है, कि आज के समय पुलिस और आमजन के बीच के संबंध और मजबूती से बेहतर हुए है।इसके बाद मौजूद नागरिकों ने नवीन थाना भवन का निरीक्षण किया।
बसेड़ी के लोगों द्वारा सुरक्षा की मांग की गई
सभी उपस्थित नागरिकों सहित सीएलजी सदस्यों ने पुराने भवन पर सुरक्षा की दृष्टि से जल्द चौकी स्थापित करने की पुलिस अधीक्षक से मांग की गई।जिस पर डीएसपी सुरेश डाबरिया ने जल्द पुलिस चौकी स्थापित करने के आश्वासन देने के बाद कहा,जब तक अस्थाई एक हेड कांस्टेबल,एक पुलिसकर्मी सहित पांच आरएसी जवान तैनात किए जाएंगे।जो बाजार में गश्त व्यवस्था के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने उपस्थित सभी सीएलजी सदस्य सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह खिडौरा,नत्थीलाल पाराशर,कैलाशचंद अग्रवाल,कैलाशचंद गोयल,मनोज परमार,भीमसिंह कुशवाह,सरपंच संघ अध्यक्ष बैजनाथ सिंह,अशोक शर्मा,रवि गोयल दौपुरा वाले सहित सभी गणमान्य नागरिक,सभी सीएलजी सदस्य सहित सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र अंतर्गत चौपटिया चौराहा पर चौकी कटरा विजन बैक प्रभारी बृजेश कुमार चौधरी अर्शी दीवान जी सहित घंटा बैग गढ़िया चौकी स्टाफ मौजूद रहे के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान इस मौके पर चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा चौकी प्रभारी द्वारा काटे गए मोटरसाइकिल वा
Leave a Comment: