एत्मादपुर में करोड़ों रुपए से तैयार होंगी कई गोशाला विकास कार्यों में 900 गोवंशों के लिए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण प्रस्तावित


एत्मादपुर में करोड़ों रुपए से तैयार होंगी कई गोशाला
विकास कार्यों में 900 गोवंशों के लिए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण प्रस्तावित


एंकर / वीओ- टूंडला  के एत्मादपुर विधानसभा में भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने एत्मादपुर विधानसभा में होने वाली सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी विभाग कई सारे काम एत्मादपुर विधानसभा में होने हैं जिसके लिए लाखों रुपए का बजट तय किया गया है। इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए गोशालाएं भी तैयार होनी हैं। विधानसभा में पानी की समस्या को देखते हुए नए वॉटर वर्क्स का निर्माण भी जल्द शुरू होना है। साथ हीजलेसर रोड को भी विकास का अमली जामा पहनाना है। उन्होंने बताया कि एत्मादपुर विधानसभा में पानी की समस्या सबसे ज्यादा विकराल है। इसको समाप्त करने के लिए भी कार्य किया जा रहे हैं। करीब 1800 लाख रुपए की लागत से विधानसभा में नए वॉटर वर्क्स का निर्माण किया जाएगा। साथ ही नेशनल हाईवे आगरा जलेसर मार्ग को भी फोरलेन किया जा रहा है। जिसमें सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के सहयोग से करीब 685 करोड़ रुपए का बजट तय कर दिया गया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।