लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे दो सिपाहियों को बर्खास्त


लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों सगे भाई भी हैं और अमेठी के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ करीब डेढ़ साल से विभागीय जांच चल रही थी। जांच सही पाए जाने के बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है। दोनों भाइयों की तैनाती गोला व निघासन थाने में थी। 

चार साल से फर्जी प्रमाण पत्र पर कर रहे थे नौकरी

वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुए अमेठी जिले के ग्राम भगनपुर, पोस्ट जंगल रामनगर, थाना मुंशीगंज निवासी नीरज कुमार तिवारी और संदीप कुमार तिवारी पुत्रगण जगत नारायण तिवारी के फर्जीवाड़े की बाबत उन्हीं के गांव के निवासी माता प्रसाद पाठक ने अगस्त 2018 में शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। शिकायत में माता प्रसाद ने कहा था कि इन दोनों भाइयों ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपनी उम्र में हेरा-फेरी करके दो बार हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करी और इसके बाद पुलिस में भर्ती हो गए।

 

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।