15 अगस्त पर शायरी | स्वतंत्रता दिवस की शायरी (15 August Shayari)


15 अगस्त शायरी

पन्द्रह अगस्त शुभ दिन आज है
दुष्टों का रहा नहीं अब राज है
उन वीर सपूतों पर हमें नाज हैं
जिसने बचाई भारत की लाज है।।
Happy 15 August
 


15 अगस्त शायरी इन हिंदी

भारत माँ के इस वीर पुत्र का
जाने हमपर कितना अहसान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।
 


स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

नैतिक विचारों का पतन हो रहा
भाव में कुभावों का जतन हो रहा
उसकी तो खड़ी है हवेली यहाँ
तेरी झोपड़ी से पीछे वतन हो रहा ।।

 

आजाद हूँ मैं मुझे आजादी पसन्द है
सरहद के दुश्मनों की बर्बादी पसन्द है
शेर-ए-मुल्क हूँ मैं पँजों से नोच लूँगा
छोड़ मेरी वादी मुझे ये वादी पसन्द है ।


15 अगस्त के ऊपर शायरी

वीर भगत आज़ाद राजगुरु
जैसे नायक हुए भारत देश में
इनके जज़्बों के चर्चे अबतक
होते रहते हैं देश विदेश में
अंग्रेजों की होश उड़ी थी
देखकर ऐसे इन वीर को
जो जज्बातों से खंड खंड
कर देते थे हर जंजीर को ।।


15 अगस्त की देशभक्ति शायरी

भारत की आजादी के लिए
खुद पर आज़ाद ने गोली चलाई है
तिरंगा झंडा चूम चूमकर
जाने कितनों ने जान गंवाई है
देश भुला न पायेगा इन
वीरों के बलिदान को
युगों युगों तक याद करेंगे
घटने न देंगे सम्मान को ।।
 


15 अगस्त की बधाई शायरी

आज़ाद-ए-मुल्क की लड़ाई
सब जी जान से लड़े थे
विस्मिल वीर भगत आज़ाद
सीना तान के खड़े थे
उन फिरंगियों की हालत
इनके सामने तो पस्त थी
पर गाँधी जी उस वक्त
सत्य न्याय पर अड़े थे ।
 


देश की आजादी पर शायरी

सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…??
 


स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी

प्यार इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


15 August Shayari

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


15 August Wishes in Hindi

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
15 अगस्त शुभ हो


15 August  in Hindi

वतन हमारा ऐसा कि कोई छोड़ पाएं ना,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई तोड़ पाएं ना,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है
हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


15 अगस्त शायरी हिंदी में

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिन्दुस्तान है.
हैप्पी 15 अगस्त


15 अगस्त स्टेटस

ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू…
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू…
सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Independence Day Shayari in hindi

उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
15 अगस्त की शुभकामनाएं


Independence Day Status in Hindi

Independence Day Shayari

Independence Day Shayari | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी | 15 August Quotes

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम हम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

15 August Image

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।