प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सूबे के 17 मंडलों के 35 जिलों में ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटरों का शुभारंभ किया।
जिनमें सीतापुर जिला भी शामिल है। वर्चुअल हुए इस शुभारंभ का सजीव प्रसारण सभी जिलों में दिखाया गया।
15 अगस्त पर शायरी | स्वतंत्रता दिवस की शायरी (15 August Shayari)
पन्द्रह अगस्त शुभ दिन आज है
दुष्टों का रहा नहीं अब राज है
उन वीर सपूतों पर हमें नाज हैं
जिसने बचाई भारत की लाज है।।
Happy 15 August
भारत माँ के इस वीर पुत्र का
जाने हमपर कितना अहसान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।
नैतिक विचारों का पतन हो रहा
भाव में कुभावों का जतन हो रहा
उसकी तो खड़ी है हवेली यहाँ
तेरी झोपड़ी से पीछे वतन हो रहा ।।
आजाद हूँ मैं मुझे आजादी पसन्द है
सरहद के दुश्मनों की बर्बादी पसन्द है
शेर-ए-मुल्क हूँ मैं पँजों से नोच लूँगा
छोड़ मेरी वादी मुझे ये वादी पसन्द है ।
वीर भगत आज़ाद राजगुरु
जैसे नायक हुए भारत देश में
इनके जज़्बों के चर्चे अबतक
होते रहते हैं देश विदेश में
अंग्रेजों की होश उड़ी थी
देखकर ऐसे इन वीर को
जो जज्बातों से खंड खंड
कर देते थे हर जंजीर को ।।
भारत की आजादी के लिए
खुद पर आज़ाद ने गोली चलाई है
तिरंगा झंडा चूम चूमकर
जाने कितनों ने जान गंवाई है
देश भुला न पायेगा इन
वीरों के बलिदान को
युगों युगों तक याद करेंगे
घटने न देंगे सम्मान को ।।
आज़ाद-ए-मुल्क की लड़ाई
सब जी जान से लड़े थे
विस्मिल वीर भगत आज़ाद
सीना तान के खड़े थे
उन फिरंगियों की हालत
इनके सामने तो पस्त थी
पर गाँधी जी उस वक्त
सत्य न्याय पर अड़े थे ।
सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…??
प्यार इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
15 अगस्त शुभ हो
वतन हमारा ऐसा कि कोई छोड़ पाएं ना,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई तोड़ पाएं ना,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है
हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिन्दुस्तान है.
हैप्पी 15 अगस्त
ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू…
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू…
सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
15 अगस्त की शुभकामनाएं
Independence Day Shayari | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी | 15 August Quotes
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम हम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
जिनमें सीतापुर जिला भी शामिल है। वर्चुअल हुए इस शुभारंभ का सजीव प्रसारण सभी जिलों में दिखाया गया।
गौ सेवा कई महीनों से चल रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र पहलवान जी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता वाराणसी के नेतृत्व में गौ मिशन
जहां पर पूरे देश में बड़ी ही उत्साह पूर्वक जुलूस ए मोहर्रम मनाया जा रहा था
Leave a Comment: