
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार में मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर कहा कि एक दलित मंत्री की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सरकार को अपनी जातिवादी मानसिकता छोड़नी चाहिए और दलितों के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमण्डल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी खबरें राष्ट्रीय चर्चाओं में हैं। सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता व दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व जरूर निभाए।
भाजपा सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने उपेक्षा व अपमान का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफे की पेशकश की है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: