Suvichar In Hindi
संघर्ष थकाता जरूर है
लेकिन हमें बाहर से सुन्दर और
अन्दर से मजबूत बनाता है।COPY
आनंद वहा नहीं हैं, जहा धन मिले
आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।COPY
न किस्सों मे है और न किस्तों मे है
जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है।COPY
मेहनत का फल और समस्या का हल
देरसे ही सही लेकिन मिलता जरूर है!COPY

अच्छाई और सच्चाई चाहे
पूरी दुनियाँ में ढूँढ लो,
अगर खुद में नहीं है तो
कहीं नहीं मिलेगी..!COPY
छल करोगे तो छल मिलेगा
आज नहीं तो कल मिलेगा
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से
तो सुकून हर पल मिलेगा।COPY
Latest Suvichar in Hindi with Images
“बहुत समय पड़ा है, यही वहम
सबसे बड़ा है " -सुविचार।COPY

भूल होना प्रकृत्ति है,
मान लेना संस्कृति है,
और उसे सुधार लेना प्रगति है।COPY
थोड़ी फिकर थोड़ी कदर
कभी-कभी खैर खबर
इन छोटी-छोटी बातों का
होता है बड़ा असर!COPY

किसी का भला करके देखो
हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो
हमेशा याद में रहोगे।COPY

Suvichar In Hindi For Life
अपमान का बदला लड़ाई से
कभी नहीं लेना चाहिए बल्कि
ऐसी सफलता अर्जन करो ताकि
आपको अपमान करने वाला
खुद सरमिंदा हो जाए!COPY
ढूंढ़ी तो सुकून खुद में ही है,
दूसरों में तो बस उलझने मिलेंगी।COPY

दुःख आता है तो, अटक जाते हैं लोग
सुख आता है तो, भटक जाते हैं लोग!COPY
हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंस कर किया हुआ काम
आपकी पहचान बढ़ाता हैं!COPY
कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा
और किसी से कम मत समझो क्युकी
हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है।COPY

अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो।COPY
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में
हर एक इंसान के पास
२४ घंटे ही होते है जो वक्त का
सही इस्तमाल करे वाही सफल है।COPY
पैसों से मिली खुशी
कुछ समय के लिए रहती है
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है।COPY
जीवन में कभी भी कही भी
अपनी तुलना मत कीजिए,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं!COPY
यदि आप अपना विचार बदल सकते हैं,
तो आप अपना जीवन बदल सकते हैं।COPY

जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए
'लक्ष्य' मिले या 'अनुभव'
दोनों ही अमूल्य है।COPY
गुस्सा और आंधी दोनों एक समान होते हैं,
शांत होने पर पता चलता है
नुकसान कितना हुआ है.!COPY

प्रेरणादायक लाइफ सुविचार हिंदी में
लोग आपके बारे में किया सोचता है
यह बात का परबह न करे लोगों का
काम है कहना बस आप मंजिल को
हासिल करने के लिए काम करते रहे।COPY
किसी के सुख का कारण
बनो भागीदार नहीं
और किसी के दुःख का
भागीदार बनो कारण नहीं!COPY
Suvichar On Life In Hindi
"कर्तव्य ही धर्म हैं प्रेम ही ईश्वर है,
सेवा ही पूजा है और सत्य ही भक्ति हैं!COPY
'जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में,
जीवन तो इस क्षण में है!-हिंदी सुविचार!COPY

जो व्यक्ति सत्य के लिए "अड़ा" हैं,
उसके साथ परमात्मा "खड़ा" हैं!COPY
कर्म पर विश्वास रखो और
ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल वक्त
क्यों ना हो निकलेगा जरुर रास्ता।COPY

सब कुछ मिलेगा,
जब आप किस्मत से ज्यादा
मेहनत पर विश्वास रखोगे।COPY
कभी किसी की खुशी के लिए कुछ
करके देखना अच्छा लगेगा!COPY
खुद के उपर विश्वास रखो फिर देखना
एक दिन ऐसा आयेगा कि, घडी
दूसरों की होगी और समय आपका।COPY
जिसका मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है..!COPY

इस संसार में सत्य के अलावा
सभी का अंत होना तय हैं…!COPY
Best Thoughts in Hindi For Status
गुण न हो तो रूप व्यर्थ है
उपयोग न हो तो धन व्यर्थ है
और विनम्रता न हो तो विद्या व्यर्थ है।COPY
गुरु से ज्ञान सीखो
पिता से संघर्ष सीखो
और माँ से संस्कार बाकी
जो बचा वो ये दुनिया सीखा देगी।COPY
सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं
होती हैं ये वो ताकत है
जो सब में नहीं होती हैं !COPY
प्रसन्नता वह औषधि है
"जो दुनिया के के किसी भी बाजार में
नहीं सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है।COPY

हर कोई आप को समझ नहीं सकता और
आप हर किसी को समझा नहीं सकते!COPY
जिन्दगी वही है जो आप अभी जी रहे हो;
कल जो जियोगे उसे उम्मीद कहते है!COPY
मन की सोच सुन्दर हो तो सारा संसार सुन्दर है!COPY
Life Motivational Suvichar Quotes Hindi
हासिल कर लीजिए या गवां दीजिए
मगर अपने स्वार्थ के लिए
किसी का इस्तेमाल मत कीजिए!COPY
आज से बेहतर कुछ नहीं क्योंकि कल कभी
आता नहीं और आज कभी जाता नहीं!COPY
दूसरों का आंकलन तभी करें
जब आप स्वयं परिपूर्ण हो”COPY
जन्दिगी का सबसे खूबसूरत एहसास है
किसी की खुशी का कारण बनना!COPY
तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है.
समाधान खोजना हो तो मुस्कुराना ही पड़ेगा..!COPY
भरोसा रखें, जब हम किसी का
अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।COPY
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
अपने अंदर से अहंकार को
निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि
ऊंचा वही उठता है जो हल्का होता है।COPY

"जीवन में अगर लक्ष्य बड़ा हो तो
संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है"COPY
भूखा पेट, खाली जेब और
झूठा प्रेम इंसान को जीवन में
बहुत कुछ सीखा जाता है।COPY

माफ़ बार - बार कीजिए लेकिन विश्वास
सिर्फ़ और सिर्फ़ एक बार कीजिए।COPY
दूसरों के साथ अपने जीवन की तुलना मत करो।
सूर्य और चंद्रमा एक साथ कभी चमक नहीं सकते,
वे भी अपने समय के लिए प्रतीक्षा करते है।COPY
जो हारने के लिए तैयार हो,
उसे जितने से कोई नही रोक सकता।COPY

जो आने वाला हैं वह हमेशा गुजरे हुए
कल से बेहतर होगा,
यह एक सोच आपको जीवन में
कभी निराश नहीं होने देगी।COPY

किसी को खुश देख कर यदि
आप खुश होते हैं तो यकीनन
आप एक खूबसूरत इंसान है।COPY

Beautiful Suvichar In Hindi Status
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है,
"परिश्रम" और सबसे अच्छा
जीवन साथी है, आत्मविश्वास।COPY

अगर कोई आप से उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं
आपके साथ लगाव और विश्वास है।COPY
हर कोई इस बात से अनजान है
कि वो खुद कितना क़ीमती है!COPY

Hindi Suvichar
मन की शांति से बढ़कर..
इस दुनियाँ में कोई दौलत नहीं!COPY

साथ वही है जो दूर रह
कर भी महसूस होता है।COPY
छोटे सुविचार इन हिंदी
मेहनत विकल्प नहीं
प्राथमिकता होनी चाहिए!COPY
आप हर किसी के लिए महत्वपूर्ण
नहीं हो सकते हैं लेकिन इसका ये
अर्थ कदापि नहीं है कि आप व्यर्थ हैं!COPY
अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का
सामना करने से आता है। -SuvicharCOPY
बहादुर बनो, जोख़िम उठाओ,
अनुभव का स्थान कोई नहीं ले सकता!COPY
Suvichar
उपलब्धि मिलते ही अंकहर होना तय है,
श्रेष्ठ वही है जो अहंकार को अपने काबू में रखें.!COPY

इंसान की आदत है,
नहीं मिले तो सब्र नहीं करता और
मिल जाए तो क़दर नहीं करता।COPY
मन में हमेशा जीत की
आस होनी चाहिए
नसीब बदले या न बदले,
वक्त जरूर बदलता है।COPY
जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नही
और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही।COPY
अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू
कीजिए क्योंकि आपका खुद से अच्छा
साथी और हमदर्द कोई ओर नहीं हो सकता!COPY
बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी
जीवन उसी का मस्त है
जो स्वंय के कार्य में व्यस्त है,
परेशान वही है जो
दुसरों की खुशीयों से त्रस्त है!COPY

वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना,
वक़्त अच्छा हो तो मदद करना!COPY
सुबह की नींद इंसान के इरादों को
क़मज़ोर कर देती है
मंज़िलों को हासिल करने वाले
कभी देर तक सोया नहीं करते।COPY

यह विश्वास रखना के,
यदि ईश्वर एक दरवाजा बंद कर देता है
तो उसी भी ज्यादा बडा दरवाजा खोल देता है।COPY
Best Hindi Suvichar on Life
तुम भी कमाल करते हो,
उम्मीदें इंसान से लगाकर,
शिकायतें भगवान से करते हो।COPY
किसी की मीठी बोल है
किसी की नीयत में झोल है,साहब !
ये दुनिया गोल है यहां ये सबके डबल रोल है।COPY
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है।COPY
"जिस इंसान की नीयत
अच्छी है उसका,
नसीब कभी बुरा नहीं हो सकता'।COPY
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जीओ कि रब को पसंद आए।COPY
ऐसे बनी कि लोग आपके आने का
इंतजार करें, जाने का नहीं।COPY
जिंदगी की किताब में सबसे
अच्छा पेज़ बचपन होता है।COPY
अच्छे विचार और अच्छे भाव मन को
हल्का करते हैं मुस्काते रहिये ख़ुश रहिये।COPY
सुविचार इन हिंदी
सिर्फ सुकून ढूंढिए "जरूरतें"
कभी ख़त्म नहीं होंगी!COPY
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी और आसान हो जाती है।COPY
छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती हैं !
इच्छाओं का क्या!
वो तो पल-पल बदलती हैं !COPY
भाग्य से जितनी अधिक उम्मीद करेंगे,
वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में जितना विश्वास रखेंगे वह उतना ही
आपको आपकी उम्मीद से अधिक देगा।COPY
Suvichar Hindi Status
अपनी उड़ान के लिये किसी की राय ना
मांगे बस अपने ऊपर विश्वास रखना।COPY
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बनता है
और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है!COPY
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती हैं
और भाग्य लिफ्ट की तरह,
किसी समय लिफ्ट तो बंद भी हो
सकती हैं पर सीढ़ियाँ हमेशा
ऊंचाई की तरफ ले जाती हैं।COPY
जरूरत के बगैर भी,
लोगों का ख्याल रखना,
एक अच्छे व्यक्तित्व की,
पहचान होती है…!COPY
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है!COPY
ख़्वाहिशें कुछ कुछ यूँ भी
पहले उम्र नही थी अब
अधूरी रही उम्र नही रही।COPY
इंसान सफल तब होता है,
ज़ब वो दुनिया को नहीं, बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता है!COPY
असल मे वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।COPY
देर से बनो मगर जरूर कुछ बनो
क्योंकि वक्त के साथ लोग
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।COPY
Best Suvichar
दुनिया में सब कुछ छोड़ देना लेकिन
मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।COPY
तुम्हारी सारी परेशानियाँ उस दिन ख़त्म हो जाएँगी,
जिस दिन तुम्हें ये विश्वास हो जाएगा,
कि हर काम ईश्वर की मर्जी से होता है।COPY
जिंदगी में खोये पल को वापस ला नहीं सकते
मगर हौसले और विश्वास से आने
वाले पल को खुबसूरत बना सकते हैं।COPY
जब मुझे विश्वास है कि मेरा ईश्वर मेरे साथ है।
तो क्या फर्क पडता है कि कौन मेरे खिलाफ है।COPY
कर्मों पर विश्वास रखो और ईश्वर
पर आस्था मुश्किल चाहे जैसी हो
निकलेगा जरूर कोई रास्ता।COPY
हैसियत का कभी अभिमान मत करना,
उड़ान जमीन से शुरु होकर
जमीन पर ही समाप्त होती है।COPY
Hindi Suvichar
हंसना हंसाना कोशिश है मेरी हर
कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी,
भले ही कोई मुझे याद करे या ना करे लेकिन
हर अपने को याद करना आदत है मेरी!COPY
एक सोंच बेमिसाल रखो हालात चाहे
जैसे भी हो होंठों पर हमेशा मुस्कान रखो।COPY
एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है
और एक अनुभव आपकी
गलतियां कम कर देता है।COPY
हर छोटा बदलाव बड़ी सफ़लता का
कारण होता है इसलिए बदलाव से
भयभीत नहीं होना चाहिए।COPY
जो इंसान नियम बनाकर आज का काम
आज करेगा वो इंसान एक दिन
दुनिया पर राज करेगा!COPY
लाइफ सुविचार स्टेटस हिंदी में
धैर्य रखो.! क्योंकि हर नया परिवर्तन आसान
होने से पहले मुश्किल हुआ करता हैं!COPY
"जीवन में हम कितने सही
और कितने ग़लत हैं ये केवल दो ही लोग
जानते हैं, परमात्मा और अपनी अंतरात्मा"COPY
"कठिन परिश्रम करना बहुत जरुरी है,
लेकिन उससे भी, अधिक महत्वपूर्ण है
खुद पर विश्वास करना!"COPY
अपनी उड़ान के लिये किसी की राय
ना मांगे बस अपने ऊपर विश्वास रखना
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: