नवागंतुक एसडीएम राज बहादुर सिंह ने बिलारी एसडीएम का पदभार ग्रहण किया


बिलारी। रविवार को सवेरे नवागंतुक एसडीएम राज बहादुर सिंह ने बिलारी एसडीएम का पदभार ग्रहण किया और यहां तहसील स्टाफ से परिचय बैठक कर उनके कार्यों के दायित्वों के प्रति कड़े निर्देश दिए।

नवागंतुक एसडीएम राज बहादुर सिंह यहां से पहले मुरादाबाद में एसीएम फर्स्ट के पद पर तैनात थे, उनका कहना है कि बिलारी तहसील क्षेत्र में शासन के निर्देशन में कार्य किया जाएगा, दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कहा कि भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा और दबंगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, सभी शिकायत कर्ताओ को न्याय मिलेगा, क्षेत्र में समस्याओं के निस्तारण के लिए भ्रमण भी किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह मुरादाबाद से पहले सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़, एसडीएम गाजियाबाद, एसडीएम बागपत, एसडीएम मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि शहरों में सेवा दे चुके हैं, उनके कार्यकाल में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो असंतुष्ट हो, वह वर्ष 1997 में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किए गए थे और वर्ष 2019 के पीसीएस बेच के अफसर हैं। अंत में उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनी जाएंगी और समय अनुसार उन समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।..... 
बिलारी से मोहम्मद आदिल की रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।