भवानी सिंह महाविद्यालय के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
। आज श्री भवानी सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
गोरखपुर स्थानीय केंद्र इकाई द्वारा वर्ल्ड इंजीनियरिंग डे फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अवसर पर आईटीएम गीडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (IEI), गोरखपुर स्थानीय केंद्र इकाई द्वारा वर्ल्ड इंजीनियरिंग डे फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अवसर पर आईटीएम गीडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय था "इंजीनियरों की शक्ति को उजागर करना ताकि सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाया जा सके", जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने तकनीकी नवाचार और स्थायी विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार मिश्रा वरिष्ठ निदेशक सीआईडीसी,और दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया गोरखपुर लोकल चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर के हुआ। इस अवसर पर इंजीनियरिंग और सतत विकास के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, हरित ऊर्जा, जल संरक्षण, स्मार्ट सिटी विकास और पर्यावरणीय संतुलन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक और दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया गोरखपुर लोकल चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा कि "इंजीनियर समाज के निर्माता होते हैं, और उनका योगदान सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाता है। नई तकनीकों और नवाचारों के माध्यम से हम एक बेहतर, हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।"
इस अवसर पर तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया गोरखपुर लोकल चैप्टर के सचिव पवनेश कुमार, संयुक्त सचिव अमित कुमार सहित संस्थान के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
। आज श्री भवानी सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद पीलीभीत में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ और उद्घाटन किया गया।
बौद्ध गया आवाह्न
Leave a Comment: