इंस्पेक्टर बारादरी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित इज्जतनगर फरीदपुर इंस्पेक्टर भी बदले
सुनील कुमार दिवाकर
सुनील कुमार दिवाकर
बरेली।एंटी करप्शन टीम द्वारा तीन साल पहले रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल से बरामद किए गए 10,000 रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने के हेड मोहर्रिर उदयवीर सिंह ने कोर्ट में कटे-फटे नोट जमा कर असली रिश्वत के पैसे बदल दिए। एसपी सिटी की जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर हेड मोहर्रिर के खिलाफ शनिवार को नवाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया।
एंटी करप्शन टीम में लेखपाल को पकड़ा था12 फरवरी 2021 को एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल जयेंद्रपाल सिंह को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। बरामद रकम पांच-पांच सौ रुपये के 20 नोटों में थी। साथ ही लेखपाल के पास से 80,361 रुपये नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मिले थे। एंटी करप्शन टीम की इंस्पेक्टर पूजा शर्मा ने इस मामले की रिपोर्ट नवाबगंज थाने में दर्ज कराई थी।18 मार्च 2021 को मुकदमे से संबंधित बरामद सामान और रकम को एचपीसी पद्म सिंह ने हेड मोहर्रिर उदयवीर सिंह को सौंप दिया था। कोर्ट के आदेश पर 2024 में जब मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ, तो पाया गया कि रिश्वत के असली नोटों को बदलकर कटे-फटे नोट पेश किए गए।हेड मोहर्रिर ने दी सफाई
पूछताछ में हेड मोहर्रिर उदयवीर सिंह ने बताया कि नोट चूहों द्वारा कुतर दिए गए थे और अनजाने में उसने उन्हें बदल दिया। हालांकि, एसपी सिटी की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हेड मोहर्रिर ने जानबूझकर यह आपराधिक कृत्य किया और आरोपी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। एसएसआई की ओर से मुकदमा दर्ज एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर एसएसआई रत्नेश कुमार ने शनिवार को हेड मोहर्रिर के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच में यह भी पाया गया कि हेड मोहर्रिर का यह कृत्य न केवल आपराधिक है, बल्कि न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप का गंभीर मामला है। एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महत्वपूर्ण तथ्य घटना: 12 फरवरी 2021 को लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार। बरामद रकम: पांच-पांच सौ रुपये के 20 नोट, कुल 10,000 रुपये। जांच में खुलासा: नोट बदलकर कटे-फटे नोट पेश किए गए।अभियुक्त: हेड मोहर्रिर उदयवीर सिंह।आरोप: आपराधिक कृत्य और आरोपी को लाभ पहुंचाने की साजिश।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सुनील कुमार दिवाकर
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का रविवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार पाकिस्तानी सेना को कह रहे हैं कि तुम्हारे बाप हैं।
यूपी के अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सपा यहां से जीतेगी।
Leave a Comment: