बाराबंकी: महिला फुटबॉल खिलाड़ी के साथ बैड टच का मामला गर्म, क्रीड़ाधिकारी और कोच पर मुकदमा दर्ज


बाराबंकी में महिला फुटबॉल खिलाड़ी के साथ बैड टच के मामले में क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के बैड टच व प्रताड़ना के आरोपों में घिरे क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर व फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर के विरुद्ध बुधवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध शिकायत की जांच एसडीएम व सीओ ने करके रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद कार्रवाई हुई। सीतापुर में तैनात राजेश के पास बाराबंकी जिले का अतिरिक्त प्रभार है तो फुटबॉल प्रशिक्षिका का दूसरे जिले में तबादला हो चुका है।

महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर उनसे अभद्र व अनैतिक व्यवहार करते हैं। यहां होने वाली प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल में भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर राजेश ने ड्यूटी लगवाई और बैड टच किया। श्रद्धा सोनकर उनकी रिश्तेदार है। वह खिलाड़ियों पर राजेश से आवास पर मिलने का दबाव बनाती थी। शिकायत खेल निदेशक व डीएम से की तो स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया गया। तबादले के बाद भी राजेश सोनकर को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि धारा 74, 315 (2) व 85 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 


 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।