Chitrakoot News: चित्रकूट जिला जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाने के आरोप में अब्बास अंसारी समेत पांच पर गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस समय विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं। अन्य चार जमानत पर बाहर हैं।


चित्रकूट जिले में माफिया रहे मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी पर जिला जेल में विधायक के बंद रहने के दौरान डराना धमकाना व मारपीट करने के आरोप हैं। इनमें एक सपा नेता भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि चित्रकूट जिला जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर निवासी अपने चालक नियाज अंसारी और कर्वी के सपा नेता फराज खान के साथ गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने, लोगों को डराने धमकाने के आरोप हैं।

इनके साथ कैंटीन व्यवस्थापक रहे कर्वी के नवनीत सचान व एकांउटेंट वाराणसी के शहबाज आलम खान भी शामिल हैं। सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर इन पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस समय विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं। अन्य चार जमानत पर बाहर हैं।

 

पत्नी से जेल में मिलने का लगा था आरोप
यह सब पहले भी जेल में 2022 में अब्बास की उसकी पत्नी निकहत से अवैध ढंग से मिलवाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उसकी पत्नी निकहत अंसारी अपने वाहन चालक नियाज के साथ आई थी।

 

सादी वर्दी में जेल में डाला था छापा
ढंग से वह जेल के अंदर एक अधिकारी के कक्ष में मिलती थी। इस काम में नियाज के साथ स्थानीय फराज व नवनीत ने सहयोग किया था। मुखबिर की सूचना पर तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला ने डीएम अभिषेक आनंद के साथ सादी वर्दी में जेल में छापा डालकर दोनों को जेल के एक कमरे से पकड़ा था।

 

जेल अधीक्षक समेत पांच जेल के अधिकारी व वार्डर हुए थे निलंबित
छापा पड़ते ही अब्बास पीछे के दरवाजे से बैरक की ओर चला गया था, जबकि निकहत व उसके चालक को पुलिस पकड़ लाई थी। इस मामले में जेल अधीक्षक समेत पांच जेल के अधिकारी व वार्डर निलंबित होकर जेल गए थे। इस मामले की पूरी सुनवाई लखनऊ की अदालत में अभी चल रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।