प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन दोबारा मांगने पर रसोईया ने की बच्चों की पिटाई,


बिहारपर संवाददाता

सूरजपुर जिले के विकासखंड ओडगी के चांदनी बिहारपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला चोगा मे मध्यान भोजन बच्चों द्वारा दोबारा मांगने पर रसोईया ने दो बच्चों को जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला ग्राम पंचायत करौटी ए चोगा गांव का है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चोगा प्राथमिक शाला स्कूल मे मध्यान भोजन बच्चों को पेट भर नहीं दिया जाता है और बच्चे जब दोबारा खाना मांगते हैं तो मध्यान भोजन बनाने वाले के द्वारा बच्चों का थाली उठाकर फेंक दिया जाता है, वही बच्चों को  अपने घर से टिफिन लेकर आने के लिए कहा जाता है। बीते दिन  स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाले  ने मिलकर बच्चों का बाल पकड़ करके मारपीट किया गया है। तदुपरांत बच्चों ने आकर अपने परिजन को बताया परिजनों ने  चांदनी बिहारपर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाए  है। जिन बच्चों को मध्यान भोजन बनाने वाले के द्वारा मारा गया है उनका नाम शैलेंद्र कुमार साहू और नरेंद्र कुमार साहू दोनों चोगा का निवासी हैं। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रसोईया के द्वारा बच्चों को स्कूल आने से मन कर दिया गया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।