रवींद्र कुमार सिंह, मंडल ब्यूरो चीफ अब तक न्याय न्यूज़ लखीमपुर खीरी।


लखीमपुर खीरी के कई मोहल्लों में कल देर रात बिजली आपूर्ति कई घंटे तक ठप रहने के कारण हड़कंप मच गया ।बिजली कटौती के चलते लोगों के इनवर्टर और बैटरियां फेल हो गई। जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोग सड़कों पर उतर आए और देर रात सौजन्य चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई ।लंबे समय तक बिजली न आने से परेशान लोग रात को सड़कों पर उतर आए । घंटों की बिजली कटौती के कारण लोगों के घरों के इनवर्टर फेल हो गए ।जिससे न केवल पंखे बंद रहे बल्कि पानी की भी किल्लत हो गई। गर्मी से बेहाल लोग परिवार सहित सड़कों पर बैठ गए ।रात 12:00बजे के बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई ।लखीमपुर खीरी टाउन के राजापुर इंडस्ट्रियल फीडर, खीरी टाउन फीडर, सैयद वाडा फील्डर, और vimbaa फीडर के सभी क्षेत्र में आज सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। लखीमपुर डिवीज़न के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि 33 / 11 के वी विद्युत उपकेंद्र खीरी, खीरी टाउन की मरम्मत और मेंटेनेंस के कार्य के चलते शटडाउन लिया जाएगा।उपभोक्ताओं ।को सलाह दी गई है कि वह समय रहते पानी और अन्य जरूरी कार्य निपटा लें। ताकि शटडाउन के दौरान किसी तरह कीअसुविधा से बचा जा सके।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।