गौरव भारती
तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारीयां शुरू कर दी है वही भीम आर्मी का भी गांव में बैठकों का दौर जारी है।
मैं बात कर रहा हूं जनपद पीलीभीत की तहसील
पूरनपुर क्षेत्र की।
रविवार को पूरनपुर विधान सभा तराई क्षेत्र के ग्राम राजपुर ता0 महाराजपुर फजलुल्लागंज में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा का नेतृत्व पूरनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार गौतम ने किया। सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाराम माथुर रहे और विशिष्ट अतिथि प्रदेश कमेटी सदस्य सुशील गौतम रहे। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आरक्षण के वर्गीकरण पर भाजपा की सरकार दलित समाज की जातियों में फूट डाल कर राज करने का काम कर रही है,सामाजिक एकता और वंचित वर्ग को 10 प्रतिशत अलग से आरक्षण देने के लिए भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेशखर आजाद ने 11 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन बुलाया है। जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय ने कहा 11 सितंबर को पीलीभीत के हर गांव से बहुजन समाज के लोग दिल्ली पहुंचकर हुंकार भरेंगे । इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट राजाराम माथुर,आजाद समाज पार्टी कांशीराम उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार गौतम, भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी मंडल संगठन सचिव सुधीर आर्यन,सौरभ भारतीय, जिला महासचिव प्रेम सागर चक्रवर्ती, पूरनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहन वाल्मीकि भीम आर्मी मंडल कार्यालय प्रभारी विनय कुमार, पूरनपुर तहसील अध्यक्ष माननीय विजय गौतम व अन्य कार्यकर्ता व सैंकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: