खेत में रोपा की मना करने से नामज़द ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज
खेत में रोपा की मना करने से नामज़द ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज
किशनी। थाना क्षेत्र के गांव समदपुर सींगपुर निवासी रिंकू पुत्र संतराम ने पुलिस को बताया है कि रविवार समय करीब सुबह 6:30 बजे वह व अपनी माँ के साथ विद्याराम के खेत पर धान की पौध का रोपा करने जा रहे थे तभी रास्ते में रतनपुर रठेह मार्ग पर उन्हें दीप सिंह पुत्र हाकिम लाल व पुष्पा देवी पत्नी विनोद व पिंटू,शरतिया पुत्रगढ़ विनोद यादव उन्हें जबर्दस्ती अपने खेत में रोपा करने के लिए ले जाने लगे। उनके मना करने पर उक्त नामजदों ने गंदी गालियां देते हुए उन्हें व उनके भतीजे विशाल पुत्र अजय पाल व माँ पुष्पा देवी पत्नी संतराम को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारा पीटा है। जिससे उनके हाथ व माँ के दोनों हाथों में तथा भतीजे के चेहरे में चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति से ओतप्रोत ये संदेश और शायरी, मिलकर कहें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
Leave a Comment: