ab tak tv#कोरांव की बलात्कार पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
कोरांव की बलात्कार पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
लखनऊ 28 जुलाई 2024 डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रमाबाई सभागार स्थिति विधानसभा मार्ग
लखनऊ 28 जुलाई 2024 डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रमाबाई सभागार स्थिति विधानसभा मार्ग लखनऊ में सेमिनार एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि जी, विश्वनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने जो व्यवस्थाएं स्थापित की है उसे व्यवस्थाओं की देन है कि आज मैं निगम का वाइस चेयरमैन हूं और शीतला प्रसाद जी अपर जिला मजिस्ट्रेट और राजाराम जैसवार लोकपाल लखनऊ और तमाम मंच पर उपस्थित जो पढ़े लिखे पदों पर पदासिन हैं उन्हीं की देन है।
विशिष्ट अतीत विश्वनाथ जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, डॉ आर आर जैसवार आज लोग पदों पर हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतीथि अपर जिला मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद जी ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान आज देश की युवा पीढ़ी को जरूरत है और शिक्षा के सिलेबस में /पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाना चाहिए जिससे जिस देश मैं जो तमाम प्रकार की मतभेद अवस्थाएं एवं कानून का दुरुपयोग हो रहा है वह बड़ी आसानी से दूर हो सकता है
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर आर जैसवार ने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को जब मैं पढ़ रहा था तो देखा कि हमें तो कहीं और किसी जगह जाने की जरूरत ही नहीं है सारी व्यवस्थाएं अधिकार शिक्षा नौकरी मान सम्मान सब तो बाबा साहब संविधान में ही दे चुके हैं
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य संयोजक डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के संरक्षक रामचन्द्र पटेल ने कहा कि संवैधानिक महासंघ सभी संगठनों का एक महासंघ है और यह महासंघ गांव गांव और पूरे देश प्रदेश में बाबा साहेब के लिखे हुए संविधान को पहूचाने और समझाने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी संगठनों का महासंघ के रूप में प्रदेश ही नहीं देश के संगठनों को एकजुट करके और बाबा साहब के विचार और संविधान को लेकर आम जन तक जाएंगे और शोषित वंचित दवे कुचले समाज के अधिकार हकों एवं उत्पीड़न को लेकर रोड पर निकालकर संघर्ष करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में गंगा प्रसाद बौद्ध ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने बाबा साहेब के विचारों सिद्धांतों संविधान के अधिकारों को लेकर जन-जन तक भ्रमण करते हुए जागरुक कर सत्ता में भागीदारी दिलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम के देखरेख व्यवस्थापक प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहम्मद रहमान ने कहा कि संविधान एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें सभी मजहब समाज और जातियों का समाहित ग्रंथ है अगर देखा जाए तो भारत में इस ग्रंथ से बढ़कर कोई ग्रंथ नहीं है।
अतिथि भारत सिहं पूर्व जनलर सेकरेटट्ररी हाईकोर्ट लखनऊ ने डा.बाबा साहब का सपना था जाति तोडो समाज जोडो इस लिये जाति तोड ने का काम महासंघ करेगा और जनहित में कार्य करके बाबा साहेब के सपनो का भारत बनाने का डा.अम्बेडकर संबैधानिक महासंघ करेगा,
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम बौद्ध डॉक्टर राजेश कुमार कमला बौद्ध राजेश सिंह पटेल बाबर बादशाह राजेश कुमार सिंह,बौद्ब मती विमला,डा.जगजीवन सिद्बार्थ,अशोक सिहं ,शिव बालक कश्याप,डा.चेतन गौतम,अमरेश चौधरी,प्रदीप यादव, सोनम गौतम,राविद्र कुमार गौतम,कुशुम लताः राजीव अहूजा,आदि लोगों ने अपने विचार रखें
राजेश कुमार सिद्धार्थ
अध्यक्ष
9454325236
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
कोरांव की बलात्कार पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
हादसे को दावत दे रहे हैं विद्युत के जर्जर हो चुके तार
मीरपुर मीरगंज भक्तों ने ठाना है योगीवीर मंदिर 10 लाख रुपए में बनाना है भगवान में आस्था ही बल है ।
Leave a Comment: