हादसे को दावत दे रहे हैं विद्युत के जर्जर हो चुके तार


हादसे को दावत दे रहे हैं विद्युत के जर्जर हो चुके तार

 

प्रतापगढ़ बाघराय विकासखंड बिहार के ग्राम देवगलपुर में आज के करीब 20 वर्ष पहले विद्युतीकरण हुआ था विद्युतीकरण के बाद गांव में 440 वोल्टेज सप्लाई के लिए जो तार लगाए गए थे आज वह जर्जर हो चुके हैं कई बार तो टूट कर गिर गए हैं जिसकी चपेट में आकर पशुओं की मौत हो चुकी है और कुछ ग्रामीण तो घायल भी हो गए थे, जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा की गई है पर विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है, आज गांव के ही रमेश चंद्र सरोज, रमाकांत तिवारी, सत्यम शुक्ल, अमरनाथ धुरिया, मुन्नेलाल आदि लोगों ने बताया कि इस ग्राम में सबसे ज्यादा कनेक्शन धारी है कई समरसेबल पंप के कनेक्शन धारी हैं फिर भी विद्युत विभाग के अधिकारी का ध्यान जर्जर हो चुके तारों पर नहीं है, 20 वर्षों पहले लगाए गए तार जर्जर हो गए हैं कभी ना कभी टूट कर गिर पड़ते हैं जिस सिट डाउन लेकर ठीक करवाना पड़ता है, इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के के प्रदीप hoमौर्या से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन ही नहीं उठ सका जर्जर हो चुके तारों से ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है और भगवान भरोसे चल रही है,

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।