न्यूज़ रिपोर्टर सत्येंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ


रीवा नगर पालिका निगम क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 और वार्ड क्रमांक 10 के बीच शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर विगत कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया है इस भूमि पर अतिक्रमण इस तरह है कि लोगों का निकलना मुश्किल है देखा जा रहा है कि सड़क से सटाकर लोगों ने दीवाल खड़ी कर ली हैं जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो रहा है इसके साथ ही गंदा पानी सड़कों पर दिनभर भरा रहता है इस अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है जनता की शिकायत पर आज रीवा नगर निगम प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी दस्ता द्वारा सामुदायिक भवन के पीछे हुए दर्जनों अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है।.
नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने की कार्रवाई।
इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि यहां पर अतिक्रमण होने की कई बार शिकायत विभाग को आई थी नगर निगम के जमीनी कर्मचारियों ने कई बार इस आक्रमण को हटाने के लिए और नया अतिक्रमण न करने के लिए समझाइश दी थी लेकिन अतिक्रमणकारियों ने शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए सड़क की पटरी को अतिक्रमण कर लिया था आज इस अवैधानिक अतिक्रमण से सड़क की पटरी को मुक्त कराया गया है अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया था।.
जनता ने जताया निगम प्रशासन का आभार।
रीवा नगर निगम आयुक्त और अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी और उनकी टीम का वार्ड क्रमांक 10 और 13 के लोगों ने आभार व्यक्त किया है और कहा कि इसी मार्ग पर कई स्कूल है मैरिज गार्डन है और विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अन्य जगह जाने के लिए सबसे व्यस्त मुख्य सड़क है सड़क पर किए गए अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी आमने-सामने से आने वाले वाहनों की निकासी पासिंग को लेकर काफी कठिनाई होती थी सड़क पर अतिक्रमण कारियों द्वारा दिनभर गंदा पानी बहाया जाता था जिसके कारण बरसात में संक्रामक बीमारियां होने का खतरा भी था सड़क की पटरी से हटाए गए अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी अब अतिक्रमण हटाए जाने के बाद लोगों के आने जाने का रास्ता शुगम हुआ है‌।.
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।