मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आज दिनांक 29.06.2024 को जनपद सीतापुर के राजकीय इण्टर कॉलेज, सीतापुर के सभागार में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2024 के मेधावियों को सम्मानित किया गया।


 मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आज दिनांक 29.06.2024 को जनपद सीतापुर के राजकीय इण्टर कॉलेज, सीतापुर के सभागार में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2024 के मेधावियों को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान, एम०एल०सी० एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  नेहा अवस्थी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, सीतापुर तथा श्रीमती निधि बंसल, मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर,  अनिल कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज, सीतापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीतापुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जनपद सीतापुर में परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 46 विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया गया। उक्त 46 मेधावियों के सापेक्ष 14 छात्र/छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा लोक भवन, लखनऊ में एवं शेष 32 छात्र/छात्राओं को आज दिनांक 29.06.2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज, सीतापुर के सभागार में सम्मानित किया गया। जनपद सीतापुर में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह-2024 में 32 मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान, एम०एल०सी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा अवस्थी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, सीतापुर एवं श्रीमती निधि बंसल, मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर तथा श्री राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर द्वारा रु० 1,00,000.00 (रू० एक लाख मात्र) की प्रोत्साहन राशि/मैडल/टैबलेट/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेधावी छात्र/छात्राओं के विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या को भी शाल/प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।