अब तक टीवी चैनल ताजपुर प्रखंड संवाददाता अब्दुल कादिर की रिपोर्ट 


ताजपुर/समस्तीपुर
 29 जुलाई 2023  भाकपा माले के संस्थापक महासचिव, भारतीय सर्वहारा के महानायक कॉमरेड चारू मजूमदार के 52वीं शहादत दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वाला पंचायत में पंचायत कमिटी द्वारा का० चारू मजुमदार के तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प का सामूहिक पाठ कर मनाया गया।
 दो मिनट का मौन धारण के बाद आयोजित संकल्प सभा में का० चारू मजुमदार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला डालते हुए बतौर अतिथि भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ओर महंगाई लोगों को जीना दुस्वार कर दिया है तो दूसरी ओर पहले से रोजगार में लिप्त मजदूरों की नौकरी उन्माद- उत्पात का भेंट चढ़ गया है। सिर्फ लोकतंत्र एवं संविधान को ही नहीं कमजोर किया जा रहा है बल्कि ख्याति प्राप्त संवैधानिक संस्थाओं मसलन, ईडी, एनसीबी, सीबीआई आदि का बेजा ईस्तेमाल किया जाता है। ऐसी राजनीतिक परिस्थिति में 2024 में भाजपा की फासीवादी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प को लेकर हमें आगे बढ़ना है। मौके पर पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुलेखा कुमारी, रीना देवी, किरण देवी, विभा कुमारी आदि मौजूद थीं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।