विदेशी शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार   डिमांड आने पर नौकर से भेजता था सप्लाई


विदेशी शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार 
 डिमांड आने पर नौकर से भेजता था सप्लाई


 - आगरा में आबकारी विभाग और पुलिस ने विदेशी शराब की तस्करी करने वाले 2 लोगों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से कई ब्रांडेड कंपनियों की महंगी शराब भी बरामद की है। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कैलादेवी मंदिर चौराहे के पास अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां से विदेशी शराब की 105 बोतलों समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्कूटी भी बरामद है, जिससे शराब की सप्लाई की जाती थी। आरोपी नितिन कुमार अब तक लाखों रुपए की विदेशी शराब सप्लाई कर चुका है। विदेशी शराब का स्टॉक वह अपने फ्लैट में ही रखता था। करीब 27 ब्रांड की महंगी शराब की वह अवैध सप्लाई करता था। रहीश लोगों की डिमांड पर वह महंगी शराब की सप्लाई देता था। एंथिला अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 201 से ही वह यह कारोबार चला रहा था। नौकर मन्नू से वह माल की सप्लाई कराता था। थाना जगदीशपुरा में दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।