दूसरा गंभीर रूप से घायल घटना के बाद चालक फरार _


रवींद्र कुमार सिंह,अब तक न्याय न्यूज़ लखीमपुर खीरी ।

लखीमपुर खीरी में गोला मोहम्मदी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कर की टक्कर से आईटीआई कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे की है,जब गोला निवासी संजीव सक्सेना उम्र लगभग 57 वर्ष अपने कॉलेज से घर लौट रहे थे । गोमती मोड़ के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । इस हादसे में संजीव साइड में बनी लोहे की रेलिंग से टकरा गए जबकि बाइक चालक देवेंद्र गौतम आयु लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को मोहम्मदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने संजीव सक्सेना को मृत घोषित कर दिया । जबकि घायल देवेंद्र गौतम का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया। कार चालक मौके से फरार हो गया है ।जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।ब्यूरो रिपोर्ट कब तक न्याय न्यूज़ लखीमपुर खीरी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।